चंदौली: कनाडा से बनारस घूमने आई विदेशी महिला के साथ फर्जी गाइड ने रेप की घटना को अंजाम दिया. घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव की है. विदेशी महिला के तहरीर पर मुगलसराय कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है.
दरअसल गंगा घाट पर घूमने के दौरान महिला की दोस्ती मुगलसराय क्षेत्र के मड़िहा गांव निवासी विजय से हुई. महिला ने गांव घूमने की इच्छा जाहिर की तो आरोपी उसे अपने गांव ले गया. जहां उसे शादी में शरीक किया. विदेशी महिला ने हाथों में मेहंदी भी रचाई. इसी दौरान युवक ने मौका पाकर कनाडा युवती से रेप की घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गया. लेकिन 6 तारीख को युवक उससे दोबारा मिलने का प्रयास किया.
कनाडाई महिला से फर्जी गाईड ने किया रेप इसकी शिकायत महिला ने वाराणसी पुलिस और प्रशासन को दी. घटना की जानकारी होते ही महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद महिला ने मुगलसराय कोतवाली में लिखित तहरीर दे दी. जिसके बाद पुलिस की कई टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कीऔर युवक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज वैधानिक कार्रवाई जांच में जुट गई है.
गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी विदेशी महिला पर्यटक से रेप की घटना हुई हो. काशी की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों को देखने के लिए भारी संख्या में देशी विदेशी सैलानी वहां पहुंचते हैं. अक्सर उनके साथ ठगी करने का मामला सामने आता है. ठगी करने वाले ज्यादातर युवक फर्जी गाइड बनकर घटना को अंजाम देते हैं, लेकिन पुलिस फर्जी गाइडों खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर पाती.