चंदौली: नई दिल्ली से राजगीर जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. ट्रेन से डीडीयू जंक्शन पहुंचते ही आरपीएफ महिलाकर्मी व डॉक्टरों की मदद से प्रसव कराया गया. प्रसव के बाद दोनों जच्चा-बच्चा स्वस्थ है. इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया.
श्रमजीवी एक्सप्रेस में महिला को हुई प्रसव पीड़ा, जानिए फिर क्या हुआ
नई दिल्ली से राजगीर जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला रेल यात्री को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जानकारी मिलते ही आरपीएफ महिलाकर्मी व डॉक्टरों की मदद से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया. जच्चा-बच्चा के स्वस्थ होने की पुष्टि के बाद उन्हें दूसरी ट्रेन से आगे के लिए भेजा गया.
श्रमजीवी एक्सप्रेस की घटना
बता दें कि 02392 श्रमजीवी एक्सप्रेस के डी 4 कोच के बर्थ संख्या 71 पर नालंदा जिले की निवासी रीता देवी अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी. इस दौरान वाराणसी से ट्रेन खुलने के बाद महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल को दी गई. कंट्रोल से मिली सूचना पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने आरपीएफ महिला आरक्षी दिव्या कुमारी व सावित्री फगेड़िया को ट्रेन पर अटेंड करने के लिए भेजा. इसके अलावा मेडिकल टीम को भी सूचित कर दिया गया.
डीडीयू जंक्शन दिया बच्चे को जन्म
ट्रेन के दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचने पर आरपीएफ महिला सिपाही और मेडिकल स्टाफ डॉ. जितेंद्र व स्टाफ नर्स ने प्रसव पीड़ित महिला को अटेंड किया. इसके बाद महिलाओं सिपाहियों और मेडिकल टीम ने ट्रेन में ही प्रसव कराया. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ होने के बाद डॉक्टर ने यात्रा की अनुमति दे दी.
नई दिल्ली से बिहार जा रहे है दंपत्ति
रीता देवी के पति कालूराम ने बताया कि नई दिल्ली से बिहार शरीफ की यात्रा कर रहे थे. वाराणसी के बाद रास्ते में अचानक पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इस दौरान आरपीएफ महिलाकर्मियों व मेडिकल टीम की मदद से महिला का प्रसव कराया गया.
'कंट्रोल से सूचना मिली थी कि श्रमजीवी एक्सप्रेस के डी 4 कोच के बर्थ संख्या 71 पर महिला यात्रा कर रही है जिसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई है आरपीएफ महिला कर्मी व डॉक्टरों की टीम ने उक्त कोच को अटेंड किया महिला ने बच्चे को जन्म दिया जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे. इसीलिए डॉक्टरों ने आगे यात्रा की अनुमति दे दी'.
- संजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ