चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और फरार हो गया. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, बाइक चालक सहित दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. कोतवाली पुलिस ने घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के तारनपुर गांव निवासी ओमप्रकाश गुप्ता (30) अपनी पत्नी सीमा गुप्ता (25) व बच्चे शिवांश (6 ) और दिव्यांश (4) के साथ सैयदराजा क्षेत्र के चारी गांव अपनी ससुराल आ रहे थे. यहां उन्हें साली की शादी में शरीक होना था. जैसे ही वो जसौली गांव के समीप पहुंचे कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे से सीमा गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी.