उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: नसबंदी के दौरान महिला की मौत, आशा कार्यकर्ता का आरोप बरती गई लापरवाही - नसबंदी के दौरान महिला की मौत

यूपी के चंदौली में नसबंदी के दौरान एक महिला की मौत हो गई. आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई.

Etv Bharat
नसबंदी के दौरान महिला की मौत.

By

Published : Jan 21, 2020, 6:20 AM IST

चंदौली:जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नसबन्दी के दौरान एक महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि महिला की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर मृतक महिला को अस्पताल के बाहर ही छोड़ कर भाग गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीएमओ ने पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही.

नसबंदी के दौरान महिला की मौत.
  • नियामताबाद क्षेत्र निवासी गोविंद की पत्नी कलावती देवी अपने मायके अदसड आई थी.
  • वह क्षेत्रीय आशा के साथ बरहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी कैंप के दौरान नसबंदी करा रही थी.
  • नसबंदी होने के बाद अचानक कलावती की हालत बिगड़ने लगी.
  • आनन-फानन में महिला को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे.
  • रास्ते में महिला की मौत हो गई.
  • डॉक्टर मृत महिला को जिला अस्पताल के बाहर छोड़कर भाग गए.
  • जिला अस्पताल के डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.
  • मृतक महिला की सूचना डॉक्टरों ने पुलिस को दी.
  • पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डॉ. एसके सिंह के नेतृत्व में मृतक महिला की नसबन्दी की गई थी. हालत बिगड़ने पर महिला की मौत हो गई. परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर रहे है. साथ ही दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details