उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: सरकारी अनाज की कालाबाजारी का खुलासा, गेहूं क्रय केंद्र सीज - marketing officer shahabganj

उत्तर प्रदेश के चंदौली के शहाबगंज के तियरा गांव में सरकारी अनाज के कालाबाजारी का बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में अनियमितता पाए जाने पर गोदाम को सीज कर दिया गया. जांच रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को भेजी जा रही है.

सरकारी अनाज की कालाबाजारी का खुलासा.

By

Published : Aug 24, 2019, 1:04 PM IST

चंदौली:जिले में खाद्य माफिया द्वारा चलाए जा रहे सरकारी अनाज के कालाबाजारी का बड़ा खुलासा हुआ है. शहाबगंज के तियरा गांव में स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर अनियमितता की शिकायत मिली थी, जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और अनियमितता पाए जाने पर केंद्र को सीज कर दिया. वहीं कार्रवाई से केंद्र संचालक में खलबली मच गई.

सरकारी अनाज की कालाबाजारी का खुलासा.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: सरकारी राशन की कालाबाजारी करते रंगे हाथ पकड़ा गया कोटेदार

अनाज की कालाबाजारी का हुआ बड़ा खुलासा

  • मामला जिले के शहाबगंज के तियरा गांव के गेंहू क्रय केन्द्र है.
  • यहां सरकारी गेंहू और चावल की गड़बड़ी का खेल किया जा रहा था.
  • कोटेदारों से गेहूं खरीदकर नई बोरी में भरकर सरकारी गोदामों पर पहुंचाने का कार्य हो रहा था.
  • जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम चकिया प्रदीप कुमार से की थी.
  • एसडीएम ने तत्काल जांच के लिए विपणन शाखा प्रभारी प्रियंका पाण्डेय के नेतृत्व में टीम भेज दी थी.
  • क्रय केन्द्र गोदाम पर पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में गेहूं और चावल की बोरियां मिली थी.
  • जहां नई बोरी पर मुहर लगाते और भरी बोरियों की सिलाई करते हुए मजदूर मिले हैं.

क्रय केन्द्र पर सरकारी राशन मिलने के साथ ही कोई अभिलेख मौके पर नहीं मिलने से गोदाम के बाहरी गेट मे ताला बन्द किया गया. जांच रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को भेजी जा रही है.
-प्रियंका पांडेय, विपणन अधिकारी, शहाबगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details