चंदौली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचे चेयरमैन रेलवे बोर्ड विनोद कुमार यादव ने स्टेशन समेत रेलवे यार्ड का निरीक्षण किया. अधिकारियों संग बैठक के बाद प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि वर्तमान की जरूरतों के अनुसार रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्टर को बढ़ाने की आवश्यकता है. इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि निर्माणधीन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए ताकि रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जा सके.
मंडल रेलवे प्रबंधक कार्यालय में प्रेस वार्ता में चेयरमैन रेलवे बोर्ड विनोद कुमार यादव ने कहा कि अयोध्या समेत अन्य तीर्थ स्थानों की जरूरतों के अनुसार ट्रेन चलाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर तीन गुना बढ़ गया है. इस दिशा में चल रहे कार्यों के बेहतर परिणाम जल्द ही सामने आएंगे.