चंदौली: प्रदेश सरकार द्वारा लगातार गड्ढा मुक्त सड़कें बनाने का दावा किया जा रहा है. सड़कें बन भी रही हैं, लेकिन ज्यादातर सड़कें पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदारों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं. ताजा मामला जनपद के चकिया क्षेत्र का है, जहां गरला पितपुर संम्पर्क मार्ग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है, जिसके मद्देनज़र ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया. वहीं इस मामले में डीएम ने कार्रवाई की बात कही है.
जानिए पूरा मामला
चंदौली: सड़क निर्माण में धांधली को लेकर फूंटा ग्रामीणों का गुस्सा
यूपी के चंदौली जिले में ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण को लेकर जमकर हंगामा किया. वहीं मामले में डीएम संजीव सिंह ने संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
मामला जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गरला पितपुर संम्पर्क मार्ग का है, जहां मानकों के विपरीत 4 किमी सड़क का निर्माण कर ठेकेदार चलते बने. वहीं सड़क बनने के अगले दिन से ही गिट्टियां उखड़ने लगी, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदारों की मिलीभगत से घोटाला किया जा रहा है. वहीं संबंधित अधिकारी भी मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले के संबंध में जब जेई से शिकायत की गई तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर ठेकेदार तथा कर्मचारियों को फटकार लगाई, जिस पर ठेकेदार के लोग ग्रामीणों के साथ हाथापाई पर उतर आए. इस संबंध में ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मामले की उचित जांच की मांग की है.
डीएम संजीव सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा सभी काम गुणवत्ता से कराने का आदेश है. अगर ऐसा कुछ है तो मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.