उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान नेता की गिरफ्तारी से जुड़ा ये Video आया सामने, राकेश टिकैत ने दी ये चेतावनी

किसान नेता मणिशंकर चतुर्वेदी की गिरफ्तारी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें मणिशंकर किसानों का पक्ष रखते दिखाई दे रहे हैं. भाकियू नेता राकेश टिकैत ने प्रशासन से नेता को छोड़ने की अपील की है.

चन्दौली
चन्दौली

By

Published : Sep 11, 2022, 10:43 PM IST

चन्दौली: किसान नेता मणिशंकर चतुर्वेदी(Farmer leader Mani Shankar Chaturvedi arrested ) को बबुरी पुलिस द्वारा जेल भेजने के मामला अब तूल पकड़ता जा है. किसान नेता की गिरफ्तारी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें मणिदेव किसानों का पक्ष रखते दिख रहे है. इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल पूछने पर तिलमिलाए बबुरी थाना प्रभारी(baburi police station in charge) उनसे उलझ गए.

इसके बाद अधिकारियों से बदसलूकी और सरकारी काम मे बाधा डालने की कहानी बनाकर उन्हें जेल भेज दिया. वहीं भाकियू (टिकैत) नेता राकेश टिकैत(BKYU (Tikait) leader Rakesh Tikait) ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन छोड़ने की अपील के साथ ही आंदोलन का अल्टीमेटम भी दे दिया. इसके बाद धान के कटोरे में किसान आंदोलन की सुगबुगाहट तेज हो गई है.

किसान नेता मणिशंकर चतुर्वेदी की गिरफ्तारी का वीडियो

बताया जा रहा है कि शनिवार को आयोजित थाना दिवस के अवसर पर किसान समस्या को लेकर बबुरी थाना पहुंचे. जहां किसान नेता मणिशंकर चतुर्वेदी किसानों की समस्याएं रख रहे थे. उनकी यह बात अधिकारियों को पसंद नहीं आई. इस कहासुनी के बाद पुलिस ने किसान नेता मणि देव चतुर्वेदी को हिरासत में ले लिया. इससे किसान आक्रोशित हो उठे.

भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने एसपी आवास पहुंचकर इस संबंध में लिखित पत्रक सौंपा. साथ ही किसान नेता के खिलाफ बेजा कार्रवाई पर बड़े आंदोलन और आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दी. हालांकि इसका कोई असर नहीं हुआ और पुलिस ने किसान नेता को अधिकारियों संग बदसलूकी करने और सरकारी काम मे बाधा डालने के आरोप में जेल भेज दिया.

वहीं राकेश टिकैत ने भाकियू नेता और पूर्व फौजी मणि देव चतुर्वेदी की गिरफ्तारी के मामले का संज्ञान लिया है.उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि गिरफ्तार किए गए मणि देव चतुर्वेदी और ओमवीर सिंह संगठन के नेता है. मणिदेव को संगठन का सच्चा सिपाही बताते हुए किसान आंदोलन के दौरान उनकी महत्वपूर्ण भूमिका भी बताई. उन्होंने चन्दौली पुलिस प्रशासन से उन्हें छोड़ने की अपील की. साथ ही उन्होंने अपने अंदाज में अल्टीमेटम भी दिया.

यह भी पढे़ं:राकेश टिकैत ने किसानों के साथ डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, भाजपा पर बोला हमला


गौरतलब है कि इस घटना के बाद जिले की पुलिस और भारतीय किसान यूनियन अब आमने सामने आ गए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में चन्दौली में किसान आंदोलन के कई रंग देखने को मिल सकते है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा किसान नेता पर पुलिसिया कार्रवाई पर राकेश टिकैत का अगला कदम क्या होगा?

यह भी पढे़ं:चन्दौली में भाकियू के मंडल प्रवक्ता भेजे गए जेल, पुलिस पर साजिश का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details