चंदौली:उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की तारीखों के ऐलान के बाद प्रथम चरण के निकाय चुनाव का नामांकन शुरू हो गया है. नगरीय निकाय के चुनाव के मद्देनजर जिले में 4 नगर निकाय के लिए 4 मई को मतदान होना है. जिसके मद्देनजर मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. 17 अप्रैल तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है. डीएम निखिल फुंडे और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने नामांकन स्थल का निरीक्षण किया. चुनाव की घोषणा के बाद ही पूरे प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है.
रविवार को राज्य निर्वाचन आयोग के ऐलान के बाद पीडीडीयू नगर पालिका समेत चंदौली, सैयदराजा और चकिया नगर पंचायतों में चुनाव कराए जाने हैं. निकाय चुनाव में चारों जगह कुल मिलाकर एक लाख 57 हजार 767 वोटर हैं. पीडीडीयू नगर पालिका में 1 लाख 828 मतदाता, चंदौली नगर पंचायत में 23 हजार 281 मतदाता और सैयदराजा गर पंचायत में 16 हजार 784 मतदाता और चकिया नगर पंचायत में 15 हजार 244 मतदता सूची में दर्ज हैं. इसमें 5 हजार से अधिक नए मतदाता भी शामिल हुए हैं.
165 मतदेय स्थल स्थापित:राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को चुनाव के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए, इसको लेकर इस बार चुनाव में 30 मतदेय स्थल बढ़ाए गए हैं. इससे चारों निकायों में कुल 165 मतदेय स्थल स्थापित किए जाएंगे. पीडीडीयू नगर पालिका में कुल 105 बूथ स्थापित होंगे. वहीं, चंदौली नगर पंचायत में 24 मतदेय स्थल बनेंगे. जबकि चकिया और सैयदराजा में 18-18 मतदेय स्थल स्थापित किए जाएंगे.
कंट्रोल रूम से रखी जाएगी निगरानी:मतदेय स्थल बढ़ने से मतदाताओं को सुविधा हो होगी. बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, बिजली, पानी, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. साथ ही सभी मतदेय स्थल सीसीटीवी कैमरे से लैस किए जाएंगे. इसके जरिए मतदेय स्थलों की गतिविधियों पर नजर कंट्रोल रूम से रखी जाएगी.