चंदौली:चंदौली स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों को ईटीवी भारत ने लगातार उजागर किया.ईटीवी भारत की टीम ने बबुरी सीएचसी, इकोनी सीएचसी, डॉट्स सेंटर, आईसीयू और ट्रॉमा सेंटर के हालात से रूबरू कराया. वहीं ईटीवी भारत ने चंदौली स्वास्थ्य सेवा को लेकर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के साथ खास बातचीत की.
ईटीवी भारत संवाददाता ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से बात की तो उन्होंने चारों सीएचसी की रुकी हुई परियोजना पर संज्ञान लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि वह इसकी जांच कराएंगे कि ये प्रोजेक्ट कब शुरू हुआ था और क्यों रुका पड़ा रहा. इसमें आने वाली रुकावटों को दूर कर स्वास्थ्य केन्द्रों के जल्द शुरु होने की बात कही.
ये भी पढ़ें- चंदौली की स्वास्थ्य व्यवस्था पर महेंद्र नाथ पांडेय का बयान, कहा- स्वास्थ्य मंत्रालय से बात कर कमियों को करेंगे दूर
भेजी गई डिमांड को करवाएंगे चेक
वहीं जिला अस्पताल परिसर में शो पीस बनी आईसीयू बिल्डिंग को चालू किए जाने के सवाल पर कहा कि इसके लिए वे विभाग से भेजी गई डिमांड को चेक करवाएंगे. 2014 में अखिलेश यादव ने आईसीयू बिल्डिंग का लोकार्पण किया था और कुछ जरूरी इंस्ट्रूमेंट्स भी आ चुके हैं, लेकिन मैन पावर की कमी के चलते इसे शुरू नहीं किया जा सका. स्वास्थ्य मंत्री ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि मैन पॉवर और कुछ सामान की कमी के चलते आईसीयू बंद नहीं होना चाहिए.