उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली पहुंचे यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, जानें क्या कहा - preparations of panchayat elections in up

यूपी बीजेपी के प्रभारी व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेने चंदौली पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत में राधा मोहन सिंह ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा.

चंदौली पहुंचे यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह
चंदौली पहुंचे यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह

By

Published : Jan 10, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 6:52 PM IST

चंदौली: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सांगठनिक मीटिंग के लिए जिले में पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में ओवैसी के आने और छोटे-छोटे दलों के गठबंधन से भाजपा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. भारतीय जनता पार्टी की जड़ें उत्तर प्रदेश में काफी मजबूत हैं. यहां पार्टी एक विशाल वटवृक्ष की तरह हो गई है.

राधा मोहन सिंह ने पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.

राहुल गांधी को रिजेक्ट कर चुकी है जनता
वहीं राहुल गांधी के ट्वीट 'मोदी पूजी पतियों का साथ छोड़ें और किसानों के साथ आएं' पर राधा मोहन सिंह ने राहुल गांधी पर सीधे-सीधे तो कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन इतना जरूर कहा कि देश में कई ऐसे नेता हैं, जो खोखले वादे करते हैं. पिछले चुनावों ने साबित किया है कि इनके वादों और नारों को जनता रिजेक्ट कर चुकी है. जनता पीएम मोदी के साथ है.

अखिलेश पर ली चुटकी, कहा- भगवान सद्बुद्धि दें
वहीं अखिलेश यादव के ताजा ट्वीट 'क से किसान, ख से खेती और ग से गई भाजपा' पर राधामोहन सिंह ने कहा कि इसका जबाब उपचुनाव में यूपी की जनता ने उनको दिया है. आने वाले पंचायत चुनाव के नतीजे उनको जवाब दे देंगे. साथ ही साथ अखिलेश यादव के कामद गिरि यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि भगवान उनको सद्बुद्धि दें.

गांवों का विकास करने के लिए कुशल नेतृत्व की जरूरत
यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेने चंदौली आए राधा मोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद गांवों के विकास के लिए भारी धनराशि दी गई है. गांव को मजबूत करने के लिए कुशल नेतृत्व की जरूरत है. इसी का प्रयास किया जा रहा है कि गांव में भी कुशल नेतृत्व मिले और गांव का विकास हो सके.

Last Updated : Jan 10, 2021, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details