चंदौली: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सांगठनिक मीटिंग के लिए जिले में पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में ओवैसी के आने और छोटे-छोटे दलों के गठबंधन से भाजपा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. भारतीय जनता पार्टी की जड़ें उत्तर प्रदेश में काफी मजबूत हैं. यहां पार्टी एक विशाल वटवृक्ष की तरह हो गई है.
राहुल गांधी को रिजेक्ट कर चुकी है जनता
वहीं राहुल गांधी के ट्वीट 'मोदी पूजी पतियों का साथ छोड़ें और किसानों के साथ आएं' पर राधा मोहन सिंह ने राहुल गांधी पर सीधे-सीधे तो कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन इतना जरूर कहा कि देश में कई ऐसे नेता हैं, जो खोखले वादे करते हैं. पिछले चुनावों ने साबित किया है कि इनके वादों और नारों को जनता रिजेक्ट कर चुकी है. जनता पीएम मोदी के साथ है.