उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: लॉकडाउन में भिक्षा मांगकर गरीबों में युवा बांट रहे राशन सामग्री - भिक्षाटन कर गरीबों में बांट रहे राशन सामग्री

उत्तर प्रदेश के चंदौली में युवाओं का एक संगठन सामने आया है जो पहले भिक्षाटन करता है. फिर उन राशन सामग्रियों की रिपैकेजिंग कर जरूरतमंदों में वितरित कर देता है. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहा है.

youth providing food to needy people
युवा कर रहे लोगों की मदद

By

Published : Apr 8, 2020, 2:33 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 2:41 PM IST

चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है. इसके चलते बड़ी संख्या में ऐसे लोग जो दिहाड़ी कामगार थे, उनके सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई. जिले में युवाओं का एक संगठन सामने आया है जो पहले भिक्षाटन करता है, फिर उन राशन सामग्रियों की रिपैकेजिंग कर जरूरतमंदों में वितरित कर देता है. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहा है.

युवा कर रहे लोगों की मदद
वंदे मातरम सेवा समिति के युवा कार्यकर्ता एक कदम मानवता की ओर सिद्धांत के तहत क्षेत्र के सलेमपुर, जिगना, सहित अन्य गांवों में सक्षम परिवार से भिक्षा लेकर कोरोना महामारी के इस संकटकाल के दौर में गांवों के गरीब परिवारों में वितरण कर रहे हैं. युवा संगठन के कार्यकर्ता पहले इन इलाके के गांवों से खाद्य सामग्रियों का भिक्षाटन करते हैं. इसके बाद सभी एकत्रित सामानों रिपैकेजिंग करते हैं.
युवा कर रहे लोगों की मदद

इसके अलावा अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी कर इस फूड किट में डाल देते हैं, जिसको जरूरतमंदों में वितरण किया जाता है. इस एक खाद्यान किट में एक परिवार के लिए 5 दिनों तक चलने वाले भोजन की व्यवस्था होती है. इसमें चावल, आटा, दाल, तेल और अन्य सामान होता है. इस युवा संगठन के संयोजक अनिल ने बताया कि वह लोग खाद्यान के भिक्षाटन और वितरण का क्रम तब तक जारी रखेंगे जब तक कि लॉकडाउन समाप्त न हो जाए.

इस दौरान ग्रामीणों को इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई और घरों और आसपास साफ-सफाई बनाए रखने का मंत्र दिया. बता दें कि संगठन के संयोजक अनिल यादव और उनके साथियों ने पिछले दिनों हुए नाव हादसे में डूब रहे 20 लोगों बचाया था. साथ रेस्क्यू में मदद की थी, जिसपर पुलिस प्रशासन ने प्रशस्ति के लिये शासन को पत्र भी भेजा था.

Last Updated : Apr 8, 2020, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details