उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने ली 'दिशा' की वर्चुअल मीटिंग - केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने ली 'दिशा' की वर्चुअल मीटिंग

उत्तर प्रदेश के चंदौली में सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर महेन्द्रनाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की वर्चुअल बैठक हुई. इस दौरान महेंद्रनाथ पांडेय ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने ली 'दिशा' की वर्चुअल मीटिंग
केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने ली 'दिशा' की वर्चुअल मीटिंग

By

Published : Sep 10, 2020, 7:59 AM IST

चंदौली: जिले के सांसद एवं केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉक्टर महेन्द्रनाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर गठित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक एनआईसी सभागार में हुई. यह मीटिंग वर्चुअल माध्यम (गूगल मीट) के द्वारा सम्पन्न हुई. बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने निर्देशित करते हुए नहरों की सिल्ट सिंचाई पर विशेष ध्यान और धनराशि का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए. उन्होंने इस काम की निगरानी/सत्यापन कराने के निर्देश जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को दिए.

नि:शुल्क राशन वितरण की ली जानकारी
महेंद्रनाथ पांडेय ने अधिशासी अधिकारी जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि बहादुरपुर और जरखोर पाईप पेयजल योजना का उपयोग गांव में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए निरन्तर किया जाए. उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए. साथ ही कृषि संबंधित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए टास्क फोर्स टीम का गठन किए जाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कृषि मण्डी एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर किसानों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं के बोर्ड लगवाए जाएं. केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत वितरण किए जा रहे नि:शुल्क राशन की जानकारी ली. इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में लगभग 3 लाख 52 हजार लोगों को नि:शुल्क राशन का वितरण किया जा चुका है. इस दौरान महेंद्रनाथ पांडेय ने वितरण में पूरी पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए.

कोरोना से निपटने के प्रयासों की ली जानकारी
वहीं वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने से संबंधित व्यवस्थाओं एवं किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी हासिल की. मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के रोकथाम एवं उपचार से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण रखें. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि वेन्टिलेटर सहित अन्य आवश्यक उपकरण एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, संक्रमितों का समुचित उपचार किया जाए. यही नहीं, जननी सुरक्षा योजना, दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेंस आदि की समीक्षा करते हुए आमजन को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए. खराब सड़कों को तत्परता से ठीक कराने, ओवरलोड वाहनों की समस्या एवं जाम की समस्या को दूर करने के केन्द्रीय मंत्री ने निर्देश दिए. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत कल्याणकारी योजनाओं को जनपद में समुचित ढंग से लागू करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्य समयसीमा के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाए. जर्जर तारों को ठीक कराने एवं ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि के प्रपोजल बनाकर भेजने के निर्देश दिए.

कालाबाजारी की न मिले शिकायत
महेंद्रनाथ पांडेय ने अधिशासी अभियन्ता नलकूप की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए व्यवहार में सुधार लाने की नसीहत देते हुए भविष्य में कठोर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी. किसानों को उचित दर पर यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि इसमें कहीं भी कालाबाजारी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित सड़कों की गुणवत्ता की जांच कराए जाने के निर्देश भी दिए गये. सांसद ने राज्य पोषण मिशन कार्यक्रम, कन्या सुमंगला योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही बैठक के दौरान मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण पर भी विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की. संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन समयबद्ध ढंग से किया जाए. लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details