उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री की नसीहत, भारत अटूट है राहुल गांधी पहले कांग्रेस पार्टी को जोड़े

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (Union Minister Mahendra Nath Pandey) ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को जोड़े, भारत बिल्कुल अटूट है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 27, 2022, 9:05 PM IST

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा है.

चंदौली: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचे. उन्होंने यहां जिला अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी पार्टी को जोड़े. भारत तो पहले से ही अटूट है.

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (Union Minister Mahendra Nath Pandey in Chandauli) ने नेशनल हाइवे से जुड़ें बहुप्रतीक्षित कार्यों से संबंधित जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने स्थानीय नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 3 जनवरी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई थी. इस पर केंद्रीय मंत्री ने नसीहत देते हुए कहा कि भारत बिल्कुल अटूट है. राहुल गांधी अपनी पार्टी कांग्रेस को जोड़े. भारत जोड़ने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) ने जो विचार आगे बढ़ाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके ही नक्शे कदम पर चलते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं. काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. जिसके जरिए दक्षिण और उत्तर भारत को जोड़ने का इतना बड़ा प्रयास किया गया था.

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से किए जाने वाले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Congress leader Salman Khurshid) के बयान को अशोभनीय बताया है. उन्होंने कहा कि इसी बहाने कांग्रेस ने भगवान राम का नाम तो लिया. वहीं, रायबरेली या अमेठी की सीट से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि समय आने इसका जवाब दिया जाएगा. इस सीट से बीजेपी ने स्मृति ईरानी के नेतृत्व में गांधी परिवार के एक बच्चे को हराया है. बीजेपी आगे आने वाले चुनाव में भी देश और प्रदेश में शानदार जीत हासिल करेगी.

उन्होंने सांसद निधि से जनपद में लगाई गई सोलर लाइटों के अनुसरक्षण और उसे ठीक कराने के लिए कार्य योजना जाने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा पीडब्लूडी अधिकारी को प्रस्तावित सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण के संबंध में आवश्यक स्वीकृति की कार्रवाई अविलंब कराई गई. इसके साथ ही कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. मटकुट्टा ओवर ब्रिज का कार्य तेज गति से कराते हुए पूर्ण कराने का निर्देश सेतु निगम के अभियंता को दिया. भोजापुर व कुचमन रेलवे ओवर ब्रिज के शिलान्यास के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश भी दिया. भैसौड़ा में रेलवे अंडर पास बनाए जाने, राजकीय जिला चिकित्सालय चंदौली में निमार्णाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य समय अवधी में पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं, जिला विपणन अधिकारी को पारदर्शी तरीके से सहुलित पूर्वक किसानों के धान खरीदने व समय से भुगतान करने का निर्देश भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details