चन्दौली: जिले में एक नर्सिंग होम के चिकित्सक से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस घटना में मुख्य आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने तमंचे और कारतूस बरामद किया है.
चंदौली: चिकित्सक से रंगदारी मांगने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे - two acussed arrested in chandauli for ransom case
जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक नर्सिंग होम के चिकित्सक से कुछ बदमाशों ने दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. गुरुवार को थाना प्रभारी ने टीम बनाकर आरोपी को उसके साथी के साथ पकड़ लिया.
रंगदारी मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार
फिरौती मांगने वाले हुए गिरफ्तार
- जिले में चिकित्सक से रंगदारी मांगने वाले मनदीप यादव निवासी अलीनगर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया है.
- पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे समेत तीन कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल व रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल और सिम भी बरामद किया है.
- पुलिस के अनुसार मनदीप पेशेवर हत्यारा है और इसके पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक नर्सिंग होम के संचालक डॉ. मुस्तकीम से मनदीप यादव नाम के बदमाश ने दो लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. मामला संज्ञान में आते ही पूरे प्रकरण में संजीदगी दिखाते हुए मॉनिटरिंग शुरू की गई और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
-संतोष सिंह, एसपी, चन्दौली