चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात एक बारात में चोरों ने दूल्हे की मां के पर्स में ब्लेड मारकर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए. बाद में पीड़िता को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में जाकर पुलिस को दी.
चंदौली: बारात में घुसकर चोरों ने पर्स पर मारा ब्लेड, उड़ाए डेढ़ लाख
उत्तर प्रदेश के चंदौली में चोरों ने बारात में घुसकर एक महिला के पर्स में ब्लेड मारकर डेढ़ लाख की चोरी कर फरार हो गए. हालांकि पीड़ित महिला ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है.
बारात में घुसकर चोरी कर ले गए डेढ़ लाख रुपये.
बारात में पर्स में ब्लेड मारकर की चोरी
- बुधवार को मुगलसराय के शाहकुटी निवासी रेलवे गार्ड चंद्र मोहन वर्मा के बेटे अभिजीत वर्मा की शादी थी.
- बारात शाहकुटी से नई बस्ती स्थित एक लॉन पर जा रही थी.
- इस दौरान बारात जैसे ही सुभाष पार्क के समीप पहुंची तभी एक महिला और पुरुष बारात में घुस गए.
- इस बीच महिला ने उनके बैग पर ब्लेड मार दिया.
- बारात में भीड़-भाड़ और बैंड की तेज आवाज के चलते महिला को इस बात का अन्दाजा नहीं लग सका.
इसे भी पढ़ें- हरदोईः चोरी और तस्करी गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
- कुछ देर बाद उनका ध्यान जब बैग पर गया तो देखा कि उसमें रखे दो लाख रुपये में से डेढ़ लाख रुपये गायब है.
- पर्स पर ब्लेड मारने के निशान भी मौजूद है और बारात में घुसे महिला और पुरुष का भी कहीं पता नहीं चला.
- बाद में मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दी.