उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली के चोरों ने पुलिस को दी चुनौती, अब 4 लैपटॉप और नगदी उड़ाए

चंदौली में चोरों के हौसले बुलंद हैं. अब चोरों ने बलुआ थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया है. यहां नगदी समेत 4 लैपटॉप पर चोरों ने हाथ साफ किया है.

चोरों ने उड़ाए 4 लैपटॉप और नगदी
चोरों ने उड़ाए 4 लैपटॉप और नगदी

By

Published : Jun 18, 2021, 12:41 PM IST

चन्दौली:जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं. इसमें भी सबसे अधिक घटनाएं सकलडीहा सर्किल के धानापुर और बलुआ थाना क्षेत्र से सामने आ रही हैं. ताजा मामला बलुआ थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां चोरों ने एक कॉमन सर्विस सेंटर की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे नगदी समेत 4 लैपटॉप और अन्य सामान उठा ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

ये है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला बलुआ थाना क्षेत्र का है, जहां महरौड़ा निवासी आशीष सिंह का पख्खोपुर में सीएससी सेंटर है. बीती रात चोरों ने सीएससी को निशाना बनाया. इस दौरान चोर सेंटर में रखे नगदी समेत चार लैपटॉप उठा ले गए. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी दो बार चोरी का प्रयास किया चुका है. लेकिन इस बार चोर अपने मंसूबे में कामयाब रहे. वहीं सीएससी पर हो रही लगातार घटनाओं से संचालकों में आक्रोश है.

इसे भी पढ़ें:चंदौली में पशुओं से भरा ट्रक छोड़कर भागे तस्कर, देंखे वीडियो

आपको बता दें कि जिले में लूट और चोरी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे मामलों को सुलझा पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. पिछले दिनों धानापुर में बैंक सेवा केंद्रों पर दिनदहाड़े तमंचे के बल पर हुई लूट मामले में पुलिस महीने भर बाद भी खुलासा नहीं कर सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details