चन्दौलीः ईटीवी भारत पर डीडीयू जंक्शन में कोविड गाइडलाइन की रियलिटी चेक की खबर चलने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया है. शनिवार को डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की मौजूदगी में मेडिकल टीम बाहर से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग शुरू कर दी. इसके साथ ही यात्रियों को सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है.
हरकत में आए उच्चाधिकारी
एशिया के बड़े जंक्शनों में शुमार डीडीयू जंक्शन कोविड रियलटी चेक में फेल हो गया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद रेलवे के उच्चाधिकारी हरकत में आ गए और संबंधित को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिए.
यात्रियों को होम आइसोलेशन की सलाह
इसी क्रम में शनिवार से मुंबई, दिल्ली, कर्नाटक एवं पंजाब आदि जगहों से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को डीडीयू जंक्शन पर जिला प्रशासन के मेडिकल टीम द्वारा लगातार थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद टीम यात्रियों को होम आइसोलेशन की सलाह दे रही है.
यह भी पढ़ेंः-कोविड रियल्टी चेक में फेल हुआ डीडीयू जंक्शन
कोरोना का प्रकोप गंभीर मुद्दा
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि कोरोना का प्रकोप एक गंभीर मुद्दा है. डीडीयू जंक्शन पर अब सतर्कता बरती जा रही है. खासकर दिल्ली, मुम्बई, कर्नाटक आदि से आये हुए यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कर उन्हें उचित सलाह दी जा रही है. आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए यात्रियों की जांच लगातार की जाएगी.