चंदौलीः26/11 की बरसी पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम पर हापुड़ स्टेशन मास्टर को फोन कर 46 स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. पाकिस्तान के कराची से आए फोन के बाद रेलवे ने नए स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी. इसी क्रम में रेलवे ने अलीगढ़ से लेकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू जंक्शन) तक सघन चेकिंग अभियान चलाया.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल कल प्रदेश कार्यालय में करेंगे सदस्यता अभियान की शुरुआत
डीडीयू जंक्शन पर भी जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म सहित ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. बताया जाता है कि पाकिस्तान के कराची से हापुड़ रेलवे स्टेशन मास्टर को फोन करने वाले ने 26/11 की बरसी पर 46 स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी. इसके बाद से रेलवे ने अलर्ट जारी कर दिया है.
इसके साथ ही सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर खासकर धार्मिक स्थल से जुड़े स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी व आरपीएफ ने डॉग स्क्वॉयड टीम ने रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया समेत प्लेटफार्म, पार्सल, वाहन स्टैंड और ट्रेनों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया.
मेरठ व हापुड़ में मिला था धमकी पत्र