उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में मिला बच्चे का शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका - लापता किशोर का शव खेत में पड़ा मिला

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक 10 वर्षीय बच्चा शनिवार से गायब था. रविवार को उसका शव पड़ा मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चंदौलीः
चंदौलीः

By

Published : May 9, 2021, 4:52 PM IST

चंदौलीःजिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मैढी अहलादपुर में रविवार को खेत में एक बच्चे का शव मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं ग्रामीण, किशोर की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है.

शनिवार रात से ही गायब था
बताया जा रहा है कि गांव का 10 वर्षीय बालक आशू शनिवार की शाम से ही घर से गायब था. उसके पिता भीम साहनी, मां आशा देवी सहित सभी परिजनों ने बहुत तलाश किया लेकिन वह कहीं नहीं मिला. रविवार सुबह उसका शव खेत में मिला. इससे परिवार में मातम छा गया.

इसे भी पढ़ेंः बिजनौर में डबल मर्डर से सनसनी, चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या

पुलिस जांच में जुटी
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि एक बच्चे का शव मिला है. इसके नाक से खून निकलने तथा बॉडी फूली हुई दिख रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details