उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में गायब चल रहे शिक्षकों पर गिरी गाज, ग्रामीणों ने स्कूलों में तालाबंदी कर दिया था अल्टीमेटम - चंदौली के प्रथामिक विद्यालय

चंदौली के प्रथामिक विद्यालय में लंबे समय गायब चल रहे शिक्षकों पर कार्रवाई हेडमास्टर और सहायक अध्यापक को निलबिंत कर दिया गया है. ग्रामिणों ने बीएसए से इसकी शिकायत करते हुए विद्यालय पर तालाबंदी कर दी थी.

Etv Bharat
चंदौली में शिक्षकों पर कार्रवाई

By

Published : Aug 12, 2022, 10:03 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 10:14 AM IST

चन्दौलीः जिले के शहाबगंज ब्लॉक के अर्जी कला के ग्रामीणों का आक्रोश आखिरकार रंग लाया. गुरूवार को प्राथमिक विद्यालय अर्जी कला पर गैर हाजिर शिक्षकों पर कार्रवाई की. प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षकों की लंबी गैरहाजिरी की जन शिकायत के बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने संज्ञान लिया. इसके बाद विद्यालय अर्जी कला के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह और सहायक अध्यापक शिखर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. शिक्षकों के निलंबन के बाद क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कंप है.

गौरलतब है कि, प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह तथा सहायक अध्यापक शिखर सिंह पर पिछले कई वर्षों से विद्यालय से गायब रहने का आरोप था. ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय से दोनों शिक्षकों के गायब रहने पर नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया. मामले की सूचना जिला बेसिक शिक्षाधिकारी तथा बीईओ शहाबगंज को भी दी गई और मौके पर आने की मांग की गई. इसके बाद बीईओ अजय कुमार प्राथमिक विद्यालय अर्जी कला पहुंचे तो ग्रामीणों ने घेराव कर हंगामा मचा दिया.

ये भी पढ़ें- महावीरी झंडा देख रहे युवक को मारा चाकू, मौत

उन्हाेंने कहा कि 7 वर्षों से प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह तथा कई वर्षों से सहायक अध्यापक शिखर सिंह विद्यालय में नहीं आते हैं. वहीं, विद्यालय से शिक्षक पंजिका रजिस्टर भी गायब मिला. छात्र उपस्थिति पंजिका रजिस्टर पर भी 1 अगस्त से 10 अगस्त तक बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी. जबकि एमडीएम पर उपस्थिति दिखाई गई थी. खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में ग्रामिणों के आरोप सही पाए गए. प्रधानाध्यापक सहित दोनों शिक्षक बिना सूचना के 16 जुलाई के बाद से लगातार गायब रहे तथा उपस्थिति पंजिका पर भी हस्ताक्षर खाली पाया गया. जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को दो दिनों के अंदर निलंबन की कार्रवाई का आश्वासन दिया. लेकिन ग्रामीण नहीं माने और निलंबन की कार्रवाई पूरी होने तक कार्यालय पर तालाबंदी कर दी.

बीईओ अजय कुमार ने मामले की जांच आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा. इसमें बिना सूचना के 16 जुलाई से गायब रहने, अनुशासनहीनता, शैक्षिक कार्य में रुचि ना लेने, शिक्षक आचरण सेवा नियमों का घोर उल्लंघन करने के आरोप में प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह तथा सहायक अध्यापक शिखर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी को आरोपी के विरुद्ध तैयार आरोप पत्र पर एक माह के अंदर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 12, 2022, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details