उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा की लहर में सपा ने बचाया अपना गढ़, प्रभुनारायण सिंह जीते

चंदौली की सकलडीहा विधानसभा सीट पर भाजपा को करारी शिकस्त मिली है. सपा प्रत्याशी प्रभुनारायण सिंह ने अपनी जीत का परचम फैरा दिया. उन्होंने भारी मतों से विजय हासिल करते हुए अपने करीबी प्रत्याशी को 16661 वोटों से हरा दिया है. वहीं, बसपा तीसरे स्थान पर रही.

etv bharat
प्रभुनारायण सिंह जीते

By

Published : Mar 11, 2022, 8:33 AM IST

चंदौली:जिले की सकलडीहा विधानसभा सीट पर भाजपा की लहर में भी सपा अपना गढ़ बचाने में कामयाब रही. सपा प्रत्याशी प्रभुनारायण सिंह यादव करीब 86328 मतों से विजयी रहे. साथ ही उन्होंने अपने करीबी प्रत्याशी को 16661 वोटों के अंतर से हरा दिया. वहीं, बसपा के जयश्याम त्रिपाठी तीसरे स्थान पर रहे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (up assembly election 2022) में बीेजेपी ने पिछले बार हार हुई सीटों पर खूब प्रयास किया था. उनमें से कुछ सीटों पर सफलता का स्वाद चखा. लेकिन सकलडीहा विधानसभा में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा. प्रभुनारायण सिंह यादव ने अपनी जीत का सारा श्रेय जनता को दिया. साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आभार प्रकट किया. एक तरफ उन्हें जीत की खुशी थी. तो वहीं दूसरी तरफ सपा के सत्ता में न लौट पाने की कसक भी थी.

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव की पौत्री और अखिलेश यादव की भतीजी ने योगी आदित्यनाथ के माथे पर लगाया विजय तिलक

प्रभुनारायण सिंह ने विकास बात करते हुए कहा कि, जनता ने सत्ता नहीं सौंपी, लेकिन क्षेत्र की जनता ने हमें चौथी बार विधायक बनाया है. इसी आधार पर सकलडीहा विधानसभा के विकास को गति दी जाएगी और किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं करेंगे. यहां की मूलभूत सुविधाएं सड़कें, बिजली, पानी और स्वास्थ्य व शिक्षा को बेहतर बनाने पर पूरा फोकस होगा. जनमत का मान-सम्मान होगा और उनके हितों के लिए कार्य किए जाएंगे.

भाजपा ने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए हर तरह के समीकरण को साधने का प्रयास किया था. लेकिन बसपा प्रत्याशी जयश्याम त्रिपाठी ने बीजेपी के सूर्यमुनि तिवारी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बता दें कि, बीएसपी प्रत्याशी के स्वजातीय होने का सीधा नुकसान बीजेपी को झेलना पड़ा. साथ ही ब्राह्मण वोट बैंक के बिखराव के चलते बीजेपी को जीत हासिल नहीं हुई. वहीं, सपा ने इस सीट पर अपना कब्जा जमा रखा है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details