चंदौली: जब भी कोई राजनीतिक दल सत्ता में आता है, तो तमाम योजनाएं लाई जाती हैं, लेकिन सरकार बदलते ही सब कुछ बदल जाता है. ऐसा ही एक मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अलीनगर स्थित वनवासी बस्ती से सामने आया है, जहां इंटीग्रेटेड हाउसिंग एंड स्लम डेवलपमेंट के तहत वनवासियों के लिए मकान निर्माण का कार्य शुरू हुआ, लेकिन सरकार बदलने के साथ ही योजना बंद हो गई और निर्माण काम अधर में लटक गया.
वर्ष 2009 में इंटीग्रेटेड हाउस एंड स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत वनवासियों को बिल्डिंग निर्माण कर उसमें आवास दिए जाने की योजना बनाई गई. परियोजना अधिकारी डूडा संजय मौर्य ने योजना के तहत डीपीआर( डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाकर दिया. समय के साथ लागत बढ़ने के चलते वर्ष 2012 में संशोधित रिपोर्ट भेजी गई. जिसके बाद वर्ष 2014 में निर्माण कार्य शुरू हुआ. इसमें तीन ब्लॉक में कुल 36 आवास बनने थे.