उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: क्वारंटाइन सेंटर में रहने वालों पर एसडीएम ने दी FIR की धमकी - चंदौली खबर

यूपी के चंदौली में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को एसडीएम सदर द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है. जिले के सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कालेज में क्वारंटाइन सेंटर की अव्यवस्थाओं को लेकर वहां रह रहे लोगों ने एक वीडियो वायरल किया था. जिसके बाद उसकी जांच करने गए एसडीएम सदर ने वहां की कमियों को दूर तो नहीं किया, उल्टा वहां रहने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही.

क्वारंटाइन सेंटर की दुर्व्यस्थाओं की शिकायत पड़ी महंगी
क्वारंटाइन सेंटर की दुर्व्यस्थाओं की शिकायत पड़ी महंगी

By

Published : May 14, 2020, 5:37 PM IST

चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने सभी जिलों में क्वारंटाइन कैम्प बनाये हैं. कहीं-कहीं इन कैम्पों में सुविधाओं का अभाव और दुर्व्यवस्थाओं की शिकायत लगातर मिल रही है. जिले के यूपी-बिहार बॉर्डर पर बने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में लोगों ने खाना और पानी नहीं मिलने की शिकायत की है. वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जांच करने आए एसडीएम साहब दुर्व्यवस्था को दूर करने की बजाय खुद पीड़ितों को धमकी देते नजर आए.

क्वारंटाइन किए गए लोगों पर एसडीएम सदर ने दी एफआईआर कराने की धमकी

सोशल मीडिया पर वायरल किया था वीडियो

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रांतों से घरों को पलायन कर रहे लोगों को सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है. इस कैम्प में रह रहे 9 लोग चन्दौली के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं.

यहां रह रहे लोगों ने क्वारंटाइन सेंटर में खाने-पीने की दुर्व्यस्थाओं से परेशान होकर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जिसमें क्वारंटाइन किये गए लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि यहां समय से न तो खाना मिल रहा है और न ही पानी. यहीं नहीं खाने में मात्र तीन चार पूड़ी और सब्जी दी जा रही है. जब जिम्मेदारों से शिकायत की जा रही है, तो खाना-पीना बंद करने को धमकी दी जाती है.

एसडीएम सदर ने दी एफआईआर कराने की धमकी

क्वारंटाइन सेंटर में जांच के लिए पहुंचे एसडीएम सदर विजय नारायण सिंह सेंटर में रह रहे लोगों को धमकी देते नजर आए. धमकाते हुए उन्होंने कानूनगो से कहा कि इन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराओ. इतना ही नहीं एसडीएम ने कानूनगो को इन लोगों पर पर होम क्वारंटाइन को तोड़ने और इधर-उधर घूमने का मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details