चंदौली: जिले के चकिया में अतिक्रमणकारियों पर एसडीएम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. तहसील प्रशासन और नगर पंचायत का चाबुक चला तो अतिक्रमणकारी विरोध में उतर आए, एसडीएम चकिया के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शन कर रहे लोगों भाजपा नेता भी शामिल थे. यहीं नहीं मामला बढ़ता देख बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद भी मौके पर पहुंच कार्रवाई रोकने की बात कहने लगे. देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया. जिसके बाद मौके पर भारी फोर्स तैनात कर सरया ताल की सात बीघा जमीन की घेराबंदी शुरु करा दी गई.
दरअसल, चकिया नगर पंचायत क्षेत्र की सरया ताल की सात बीघा जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था. इसपर आधा दर्जन अवैध निर्माण भी कराए जा चुके हैं. तेज-तर्रार एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने चकिया में चार्ज संभालने के बाद से भी भू माफियाओं और अतिक्रमणकारियों को निशाने पर लेना शुरू कर दिया. सरकारी जमीन पर काबिज कब्जाधारकों को नोटिस जारी कर कब्जा खाली करने को कहा गया. इसी क्रम में शुक्रवार को सरया ताल की सात बीघा जमीन की घेराबंदी शुरु करा दी गई. एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा खुद अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. जबकि निगरानी के लिए बीडीओ सकलडीहा सहित पूरी नगर पंचायत की टीम को लगा दिया गया है.