उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसडीएम ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, बीजेपी विधायक रुकवाने में जुटे

चंदौली के चकिया क्षेत्र में एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया. एसडीएम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. अतिक्रमणकारियों ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शन कर रहे लोगों भाजपा नेता भी शामिल थे. यहीं नहीं भाजपा विधायक भी इस एसडीएम की कार्रवाई के विरोध में पहुंच गए और काम रोकवाने की बात कही.

By

Published : Aug 21, 2021, 4:06 AM IST

एसडीएम ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
एसडीएम ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

चंदौली: जिले के चकिया में अतिक्रमणकारियों पर एसडीएम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. तहसील प्रशासन और नगर पंचायत का चाबुक चला तो अतिक्रमणकारी विरोध में उतर आए, एसडीएम चकिया के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शन कर रहे लोगों भाजपा नेता भी शामिल थे. यहीं नहीं मामला बढ़ता देख बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद भी मौके पर पहुंच कार्रवाई रोकने की बात कहने लगे. देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया. जिसके बाद मौके पर भारी फोर्स तैनात कर सरया ताल की सात बीघा जमीन की घेराबंदी शुरु करा दी गई.

दरअसल, चकिया नगर पंचायत क्षेत्र की सरया ताल की सात बीघा जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था. इसपर आधा दर्जन अवैध निर्माण भी कराए जा चुके हैं. तेज-तर्रार एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने चकिया में चार्ज संभालने के बाद से भी भू माफियाओं और अतिक्रमणकारियों को निशाने पर लेना शुरू कर दिया. सरकारी जमीन पर काबिज कब्जाधारकों को नोटिस जारी कर कब्जा खाली करने को कहा गया. इसी क्रम में शुक्रवार को सरया ताल की सात बीघा जमीन की घेराबंदी शुरु करा दी गई. एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा खुद अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. जबकि निगरानी के लिए बीडीओ सकलडीहा सहित पूरी नगर पंचायत की टीम को लगा दिया गया है.

एसडीएम ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

इसे भी पढ़ें-चंदौली में बेखौफ बदमाश, छींटा पड़ने के विवाद में युवक को मार दी गोली

वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई का भाजपा नेता व कुछ स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. जिसमें अतिक्रमणकारी के साथ ही भाजपा के मंडल स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल है. यहीं नहीं भाजपा विधायक भी इस एसडीएम की कार्रवाई के विरोध में पहुंच गए और काम रोकवाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details