चंदौली: जिले के पुलिस थानों में ऑनलाइन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक होता दिख रहा है. पिछले माह एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (Integrated Grievance Redressal System) की जारी रैंकिंग के अनुसार जिले की सदर कोतवाली को पूरे प्रदेश में पहला स्थान मिला है. इसके अलावा आईजीआरएस की रैंकिंग में सैयदराजा, शहाबगंज और महिला थाना भी मामलों के निस्तारण में संयुक्त रूप से पहले पायदान पर है. इसके सबसे बेहतर प्रगति सदर कोतवाली का है. जहां सर्वाधिक 39 मामलों का समय से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया गया है.
IGRS RAINKING : चंदौली की सदर पुलिस को मिला प्रदेश में पहला स्थान, मुगलसराय फिसड्डी - चंदौली की सदर पुलिस को पहला स्थान
यूपी के चंदौली के सदर थाने को एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) की ओर से जारी रैंकिंग में पूरे प्रदेश में पहला स्थान मिला है.
बता दें कि सदर कोतवाली ने 39 मामलों का पिछले माह में निस्तारण किया है. जबकि सैयदराजा में 21, शहाबगंज में 20 और महिला थाना में कुल पांच मामलों का निस्तारण हुआ है. इसके अलावा नौगढ़, बबुरी और चकरघट्टा को पूरे प्रदेश में 902वां स्थान मिला है. जबकि धानापुर, इलिया और सकलडीहा कोतवाली को 1041वां रैंक मिला है. इसके अलावा अलीनगर थाना को 1140, कंदवा और मुगलसराय को 1216 और चकिया तथा बलुआ को 1278 स्थान मिला है. जिले के धीना थाने को 1442 रैंक प्राप्त हुआ है.
आईजीआरएस पोर्टल के अनुसार, सदर में 39, सैयदराजा में 21, महिला थाना में पांच, शहाबगंज में 20 लोगों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया था. इसी प्रकार नौगढ़ में नौ, बबुरी में 15, चकरघट्टा में शून्य, धानापुर में 18, इलिया में चार, सकलडीहा में 27, अलीनगर में 43, मुगलसराय में 44, कंदवा में 22, चकिया में 41, बलुआ में 28 और धीना में छह मामले ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुए थे. एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन शिकायतों को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के लिए सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया गया है. आईजीआरएस पोर्टल से जुड़ी शिकायत की लगातार मोनिटरिंग की जाती है.इस दौरान कोई भी मामला डिफाल्टर की श्रेणी में जाने पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी.