चंदौली : रेलवे मंडल लोको हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी न हो, आरपीएफ ने डीडीयू प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. इसमें एक सब इंस्पेक्टर और 4 सिपाही ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मंडल लोको हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आएंगे ताकि जरूरतमंदों की जल्द से जल्द मदद हो सके.
रेल मंडल अस्पताल के कई चिकित्सक और कर्मचारी संक्रमित
रेल कर्मचारियों को सहूलियत पहुंचाने के लिए पीडीडीयू नगर स्थित मंडल रेल चिकित्सालय लगातार रेलकर्मियों और उनके परिजनों को कोविड के इलाज की सुविधा मुहैया करा रही है. वहीं, रेल मंडल अस्पताल के कई चिकित्सक और कर्मचारी कोविड संक्रमण की चपेट में हैं. इसकी वजह से अस्पताल पर चिकित्सा संबंधित दबाव बना हुआ है. इसे देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा समय पर ऑक्सीजन सिलेंडरों में भराने और चिकित्सालय तक सुरक्षित पहुंचाने का जिम्मा वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा को सौंपा गया है. इसके लिए उन्हें चंदौली के जिलाधिकारी से निरंतर सहयोग मिलता रहेगा.