चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव इलाके में ऑटो, वैन और बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हो गए. घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वैन और ऑटो की टक्कर इतनी जबरजस्त थी की ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
चंदौली: सड़क हादसे में फौजी समेत 4 घायल - road accident
उत्तर प्रदेश के चंदौली में ऑटो, वैन और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा.
ऑटो, वैन और बाइक की टक्कर.
ऑटो, वैन और बाइक की हुई टक्कर
- मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव इलाके है.
- जहां अचानक ऑटो अनियंत्रित हो गई और इस बीच पीछे से आ रही वैन ने टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो में बैठे लोग दूर जा गिरे.
- टक्कर के दौरान बाइक सवार फौजी भी अनियंत्रित होकर ऑटो में जा भिड़ा, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया.
- दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
- लोगों ने दुर्घटना के सूचना पुलिस को दी और साथ ही 108 एम्बुलेंस को बुलाया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर भिजवाया.
इसे भी पढ़ें-चंदौली: पुलिस ने शराब तस्कर गैंग का किया भंडाभोड़, 4 गिरफ्तार