उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिकअप-ऑटो की टक्कर में रेलकर्मी की मौत, परिजनों में कोहराम - chandauli road accident

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव चौराहे के पास पिकअप और ऑटो की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में ऑटो सवार एक रेलवे कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई.

सड़क हादसे में रेलकर्मी की मौत
सड़क हादसे में रेलकर्मी की मौत

By

Published : Oct 25, 2021, 2:37 PM IST

चंदौली:जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव चौराहे के समीप पिकअप और ऑटो की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में वाराणसी निवासी अनिल पांडेय की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक अनिल डीडीयू रेलवे के एकाउंट विभाग में कार्यरत थे. पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक अनिल पांडेय वाराणसी के संकठा नगर कालोनी में अपने परिवार संग रहते हैं. जो कि मुगलसराय रेलवे के एकाउंट विभाग में ऑडिटर के पद पर कार्यरत थे. रविवार शाम बरौनी से रविवार की शाम ट्रेन से पीडीडीयू पहुंचे. इसके बाद ऑटो से वाराणसी अपने घर जा रहा था. इसी बीच जलीलपुर पुलिस चौकी के समीप पड़ाव-मुगलसराय मार्ग पर वाराणसी की तरफ से लेन में तेज रफ्तार पिकअप की आटो में टक्कर हो गई. इससे ऑटो पर सवार अनिल पांडेय सड़क पर गिर गए. इस घटना से अनिल पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आसपास के लोगों ने तत्काल निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी सीमा पांडेय घटना की जानकारी होते ही बेसुध हो गई. वह रोते रोते अचेत हो जा रही थीं. मृतक का एक पुत्र आठ वर्षीय हर्षित पांडेय है. वहीं जलीलपुर चौकी पुलिस ने पहले ही पिकअप और चालक को कब्जे में ले लिया और मौत के बाद शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details