चंदौली : बिहार के हाजीपुर में रेल हादसे के बाद पंडित दीनदयाल स्टेशन पर रेलवे की तरफ से सीमांचल एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई है. इसलिए डीडीयू जंक्शन पर जनता मिल का इंतजाम किया गया है. वहीं रेलवे ने 1200 यात्रियों के लिए लंच पैकेट के साथ पानी और मेडिकल जरूरतों की व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं.
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिए निर्देश, हो खाने-पीने और मेडिकल सुविधा - up news
चंदौली में पंडित दीनदयाल स्टेशन पर रेलवे की तरफ से सीमांचल एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई है. रेलवे ने 1200 यात्रियों के लिए लंच पैकेट के साथ पानी और मेडिकल जरूरतों की व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं.
ट्रेन में यात्रियों की जरूरत और हर सम्भव मदद के लिए स्टेशन पर तमाम अधिकारियों की तैनाती की गई. स्टेशन के तमाम फूड स्टालों पर जनता मिल के लंच पैकेट बनवाये जा रहे हैं. जिसके बाद अधिकारियों की तैनाती की गई है. डीआरएम समेत रेलवे के तमाम आलाधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी तरह असुविधा न हो.
आपको बता दें बिहार के हाजीपुर रेलमंडल के सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के समीप में अलसुबह बड़ा रेल हादसा हुआ था. जिसमें सीमांचल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद रेलवे की तमाम एजेंसियां अलर्ट पर है और आसपास के सभी बड़े स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के मद्देनजर तैयारी की जा रही है.