चन्दौली: यूपी-बिहार बार्डर स्थित नौबतपुर क्षेत्र में पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने छापेमारी में अवैध तरीके से डंप लाखों रुपये की बालू जब्त की है. वहीं बालू के ओवरलोडेड तीस ट्रकों को भी सीज किया है. रविवार को अचानक हुई इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.
चन्दौली: यूपी-बिहार बॉर्डर पर हुई छापेमारी, लाखों की अवैध बालू जब्त - चन्दौली न्यूज
यूपी के चन्दौली में यूपी-बिहार बॉर्डर पर पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने लाखों रुपये की अवैध बालू के साथ ओवरलोडेड तीस ट्रकों को भी सीज किया है.
सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि यूपी-बिहार बॉर्डर स्थित नौबतपुर क्षेत्र में लगातार बालू को अवैध तरीके से डंप किये जाने की सूचना मिल रही थी. इसके बाद उन्होंने एसडीएम सदर के साथ मिलकर योजना बनाई. रविवार को छापेमारी से पहले एआरटीओ और खनन विभाग को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया. इसके बाद चंदौली कोतवाली से फोर्स लेकर टीम से साथ संयुक्त रूप से नौबतपुर क्षेत्र में छापेमारी की. जहां एक खाली स्थान पर अवैध तरीके से रखी लाखों रूपये की बालू को जब्त कर लिया. वहीं पास में खड़े बालू से लदे ओवर लोडेड तीस ट्रकों को भी सीज कर दिया गया.
बिहार राज्य से सटा होने के कारण बालू माफिया बिहार से ट्रकों में बालू भरकर लाते है और इसे नौबतपुर क्षेत्र में डंप कर छोटी गाड़ियों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं. इसकी रोकथाम के लिए वन विभाग की एक चेक पोस्ट भी बनाई गई है.