उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा खुर्द इलाके में चल रही नकली सीमेंट की फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी करते हूए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें प्रिज्म गोल्ड, अल्ट्राटेक, एसीसी जैसी ब्रांडेड कम्पनी की नकली सीमेंट बरामद हुई है.

पुलिस की छापेमारी

By

Published : Jul 25, 2019, 8:21 AM IST

चन्दौली:मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा खुर्द इलाके में चल रही नकली सीमेंट की फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी कर साढ़े तीन सौ से ज्यादा नकली सीमेंट की बोरियां बरामद की है. साथ ही इसमें संलिप्त तीन लोगों को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान प्रिज्म गोल्ड, अल्ट्राटेक, एसीसी जैसी ब्रांडेड कम्पनी की नकली सीमेंट बरामद हुई. सूत्रों की माने तो रामनगर में अब भी आधा दर्जन नकली सीमेंट की फैक्ट्रियां चल रही है.

पुलिस ने छापेमारी

क्या है पूरा मामला:

  • मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा खुर्द इलाके में नकली सीमेंट की फैक्ट्री चलायी जा ही थी.
  • मुखबिर की सूचना पर सीओ सिटी त्रिपुरारी पांडेय ने पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की.
  • मौके से 350 बोरी से ज्यादा नकली सीमेंट बरामद हुई.
  • जिसमें प्रिज्म गोल्ड, अल्ट्राटेक, एसीसी जैसी ब्रांडेड कम्पनी की नकली सीमेंट बरामद हुई.
  • मौके से ट्रैक्टर और नकली सीमेंट बनाने के उपकरण भी बरामद हुआ.
  • साथ ही इसमें संलिप्त तीन लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस के नाक के नीचे वर्षो से चल रहा था खेल.
  • कई सफेदपोश भी इस धंधे में हैं शामिल.

छापेमारी कर नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. 350 बोरी ब्रांडेड कंपनी के नकली सीमेंट के साथ 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
त्रिपुरारी पांडेय, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details