उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: पुलिस ने शराब तस्कर गैंग का किया भंडाभोड़, 4 गिरफ्तार - police busted alcohol smuggler gang in chandauli

चंदौली जिले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 47 लाख की शराब के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
पुलिस ने शराब तस्कर गैंग का किया भंडाभोड़

By

Published : Jan 15, 2020, 3:31 AM IST

चंदौली: अलीनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां पुलिस ने शराब तस्करी 47 लाख की शराब बरामद की है. शराब की यह खेप तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त ट्रक और होंडा सिटी कार भी बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

पुलिस ने शराब तस्कर गैंग का किया भंडाभोड़.
दरअसल, जिले में तस्करी रोकने के पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर अलीनगर पुलिस और स्वाट टीम ने एनएच-2 गोधना मोड़ के समीप से चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी पुलिस को वाराणसी की तरफ से होंडा सिटी कार आती दिखी.पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस के ऊपर कार चढ़ाते हुए भागने का प्रयास करने लगे. इस बीच पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ लिया. पुलिस ने उनके पास से 20 पेटी क्रेजी रोमियों ब्रांड की शराब बरामद की. साथ ही पकड़े गए दोनों तस्करों की निशानदेही पर पीछे से आ रही ट्रक को पकड़ लिया गया. जिसमें 12 सौ पेटी शराब बरामद की गई. पूछताछ में बताया गया कि ये सभी शराब की खेप बिहार लेकर जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details