चन्दौली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान कार्यक्रम स्थल से ही ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेड कोरिडोर का वर्चुवल उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा DDU से व्यास नगर रेल पुल का शिलान्यास भी करेंगे. पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी निखिल फुंडे समेत एसपी और डीआरएम ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्था देखी.
PM मोदी चंदौली को डीएफसीसी और रेलवे पुल की देंगे सौगात - PM Modi inaugurate Chandauli Rail Bridge
वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंदौली जिले को दो बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी काशी से ही इन परियोजाओं को वर्चुअल शिलान्यास करेंगे.
पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण पंजाब के लुधियाना से पश्चिम बंगाल के दानकुनी तक किया जा रहा है. इसमें 19 सौ हजार करोड़ खर्च किया जा रहा है. इस दौरान पीडीडीयू -सोननगर, पीडीडीयू प्रयागराज और प्रयागराज - भाऊपुर सेक्शन का कामपूरा हो चुका है. इससे उक्त रेलखंड पर मालगाड़ियों का परिचालन बेहतर हो सकें.
इस डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से कोयला सहित अन्य सामान आसानी से निर्धारित समय पर गंतव्य तक भेजा सकता है. वहीं यात्री ट्रेनों के परिचालन पर इसका असर नहीं होगा. इस क्रम में पीडीडीयू- सोननगर व पीडीडीयू- प्रयागराज तक काम पूरा हो जाने पर आगामी सात जुलाई को प्रधानमंत्री वाराणसी से वर्चुअल राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री के वर्चुअल लोकार्पण की जानकारी होते ही विभागीय अधिकारी व जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है.
यह डीएफसीसी परियोजना 1900 हजार करोड़ रुपए की बहु प्रतीक्षित परियोजना है. यह फ्रेड कॉरिडोर 6 राज्यों बंगाल झारखंड बिहार उत्तर प्रदेश हरियाणा और पंजाब को जोड़ेगा. इसके अलावा पीएम मोदी 500 करोड़ से ज्यादा की लागत से बन रहे DDU से ब्यास नगर रेल पुल का शिलान्यास भी करेंगे.
इसके मद्देनजर रेलवे अधिकारियों के साथ डीएम और एसपी ने मौके का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए. समय पर माल ढुलाई और रेलवे इनकम बढ़ाने के लिए यह फ्रेट कॉरिडोर बड़ा महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट था. जिसका काफी दिनों से इंतजार था पीएम मोदी अपने प्रस्तावित दौरे के दौरान वाराणसी से ही इस कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी और गोरखपुर में पीएम मोदी का दौरा कल, तैयारियां देखने पहुंचे सीएम और डिप्टी सीएम