चंदौली : सोमवार का दिन जिले में अधिकारियों की विदाई का दिन रहा. उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी राम प्रसाद सहित सकलडीहा तहसील के वरिष्ठ सहायक इकरामुद्दीन और चकिया तहसील के वरिष्ठ सहायक श्यामजीत को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई. तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के सबसे शीर्षस्थ अधिकारी सीएमओ डॉ आरके मिश्रा और जिला संयुक्त चिकित्सालय की सीएमएस डॉ उषा यादव को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई.
जिलाधिकारी ने सभी को दी उज्ज्वल भविष्य की कामना
इस दौरान डीएम संजीव सिंह सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हुए तीनों कर्मियों को माला पहनाकर विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि कलक्ट्रेट में तैनात प्रशासनिक अधिकारी राम प्रसाद ने 39 साल से ज्यादा समय तक पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दी है. यह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. निश्चित ही उनके मार्गदर्शन में अन्य कर्मचारियों को बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. सेवानिवृत्त एक प्रक्रिया है, इससे सभी को गुजरना है.