चंदौलीः आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के दखल के बाद शासन स्तर से जारी निर्देशों के अनुसार पंचायतों की नई आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. चंदौली जिला पंचायत सदस्य पद की संशोधित आरक्षण सूची में व्यापक फेरबदल देखने को मिल रहा है. इस नई आरक्षण नीति से कुछ लोगों को संजीवनी मिली तो कई लोगों की उम्मीदें धराशाही हो गई हैं. बता दें कि चंदौली जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पहले ही ओबीसी के लिए सुरक्षित हो चुकी है.
सेक्टर वार आरक्षण की स्थिति
नियामताबाद
नियामताबाद सेक्टर नंबर 1 ओबीसी, सेक्टर 2 महिला, सेक्टर 3 ओबीसी, सेक्टर 4 ओबीसी, सेक्टर 5 ओबीसी और सेक्टर 6 अनारक्षित है.
चहनियां
चहनियां सेक्टर 1 ओबीसी महिला, सेक्टर 2 ओबीसी, सेक्टर 3 ओबीसी महिला और सेक्टर 4 अनारक्षित है.
चंदौली
चंदौली सेक्टर 1 अनुसूचित जाति, सेक्टर 2 अनारक्षित, सेक्टर 3 महिला और सेक्टर 4 अनारक्षित है.
बरहनी
बरहनी ब्लाक का सेक्टर नम्बर 1 महिला, सेक्टर 2 महिला, सेक्टर 3 महिला और सेक्टर 4 अनारक्षित है.
धानापुर
धानापुर ब्लाक का सेक्टर 1 ओबीसी महिला, सेक्टर 2 महिला, सेक्टर 3 अनारक्षित और सेक्टर 4 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
शहाबगंज
शहाबगंज सेक्टर एक अनुसूचित जाति, सेक्टर 2 अनारक्षित, सेक्टर 3 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है.
सकलडीहा
सकलडीहा ब्लाक का सेक्टर नम्बर 1 अनारक्षित, सेक्टर 2 अनारक्षित, सेक्टर 3 अनारक्षित, सेक्टर 4 अनुसूचित जाति और सेक्टर पांच ओबीसी है.
जिला पंचायत की नई आरक्षण सूची जारी, हुआ व्यापक फेरबदल - चंदौली में नई आरक्षण सूची
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नयी आरक्षण सूची जारी की गई है. नयी सूची आने के बाद चंदौली में समीकरण बदल गए हैं.
चंदौली
इसे भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2021: विकास की आस देखता कुशीनगर का ये गांव
नक्सल प्रभावित चकिया और नौगढ़ आरक्षण
चकिया ब्लाक का सेक्टर नम्बर 1 अनुसूचित जाति , सेक्टर 2 अनुसूचित जाति और सेक्टर 3 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. जबकि नौगढ ब्लॉक का सेक्टर एक अनुसूचित जाति महिला और सेक्टर दो अनारक्षित है.