उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेताओं की गुगली पर बोल्ड हुए अधिकारी, 'अजय' बने 'खलनायक' !

सांसद एकादश की ओर से जिला पंचायत सदस्य सत्य प्रकाश सोनकर ने सर्वाधिक तीन खिलाड़ियों को आउट किया, जिससे जिलाधिकारी एकादश को हार का मुंह देखना पड़ा. हालांकि जिलाधिकारी एकादश की ओर से कई खिलाड़ियों को मैदान में उतारा, लेकिन अंततोगत्वा नेताओं के आगे एक नहीं चली और हार का सामना करना पड़ा.

सांसद खेल स्पर्धा
सांसद खेल स्पर्धासांसद खेल स्पर्धा

By

Published : Dec 12, 2021, 8:40 AM IST

चंदौली : जिले में सांसद खेल स्पर्धा के समापन के अवसर पर सांसद एकादश और जिलाधिकारी एकादश के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. दोनों टीमों के बीच क्रिकेट मैच काफी रोमांचक रहा. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सांसद एकादश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए. वहीं जिलाधिकारी एकादश रनों का पीछा करते हुए 99 तक ही पहुंच सका.

इससे पूर्व सांसद एकादश ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए धानापुर के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह खलनायक ने सर्वाधिक 53 रन बनाए. अजय सिंह के शानदार अर्धशतक के अलावा सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 48 रन की शानदार पारी खेली. जिसकी वजह से सांसद एकादश ने निर्धारित 6 ओवर में 107 रनों का पहाड़ जैसे स्कोर बना दिया.

इसे भी पढ़ें-वाह रे चंदौली पुलिस... खादी के आगे नतमस्तक नजर आई खाकी ! जाने क्या है पूरा मामला...

वहीं जिलाधिकारी एकादश ने सांसद एकादश के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए धुआंधार शुरुआत की, लेकिन आखिरी ओवर में सांसद एकादश को जीत मिली. सांसद एकादश ने जिलाधिकारी एकादश को 8 रन से हरा दिया है. जिलाधिकारी एकादश की ओर से जिला खेल अधिकारी कर्मजीत सिंह ने 38 रन बनाए जबकि जिलाधिकारी संजीव सिंह केवल 10 रन ही बना सके. वहीं पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाए. जिलाधिकारी एकादश की ओर से सर्वाधिक 44 रन जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी कन्हैया प्रसाद ने बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.


सांसद एकादश की ओर से जिला पंचायत सदस्य सत्य प्रकाश सोनकर ने सर्वाधिक तीन खिलाड़ियों को आउट किया, जिससे जिलाधिकारी एकादश को हार का मुंह देखना पड़ा. हालांकि जिलाधिकारी एकादश की ओर से कई खिलाड़ियों को मैदान में उतारा, लेकिन अंततोगत्वा नेताओं के आगे एक नहीं चली और हार का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details