उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टल गया बड़ा हादसा : दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची छठ पूजा स्पेशल ट्रेन - चंदौली ताजा समाचार

बेंगलुरु-दानापुर छठ पूजा स्पेशल ट्रेन के इंजन में अचानक खराबी आने की वजह से वह करीब तीन घंटे तक धीना रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. तेज आवाज के साथ ट्रेन के रुकने की वजह से यात्री अनहोनी की आशंका से कुछ देर के लिए परेशान हो गये.

टल गया बड़ा हादसा
टल गया बड़ा हादसा

By

Published : Nov 8, 2021, 10:59 PM IST

चंदौली : जिले के धीना रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. यहां आ रही गाड़ी संख्या 01791 डाउन बेंगलुरु-दानापुर छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस के इंजन में अचानक खराबी आ गयी. अचानक हुई खराबी की वजह से गाड़ी तेज आवाज के साथ खड़ी हो गयी. ट्रेन के अचानक रुकने से उसमें सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. सभी यात्री किसी अनहोनी की आशंका से सहम गये.

दरअसल बेंगलुरु से चलकर दानापुर जा रही छठ पूजा स्पेशल ट्रेन के इंजन में आयी तकनीकी खराबी के चलते यह ट्रेन धीना स्टेशन पर करीब 3 घंटे खड़ी रही. इंजन में खराबी के चलते ट्रेन में सफर कर रहे पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वे अपने साथ चल रहे बच्चों को लेकर ज्यादा परेशान नजर आए.

बाद में दानापुर मंडल से दो अतिरिक्त इलेक्ट्रिक इंजनों को उपलब्ध कराकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इस घटना से डाउन मेन लाइन काफी देर तक बाधित रही. इसके बाद अन्य गाड़ियों को लूप लाइन से होकर गुजारा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details