चंदौलीः सदर कोतवाली क्षेत्र के नवहीं तिराहा गुरुवार की देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बताया जा रहा है कि दो बदमाश फल व्यावसायी से रंगदारी लेने के प्रयास में फायरिंग करते हुए भाग निकले. घटना के बाद मौके पर आसपास के दुकानदारों व स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल दुकानदार को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालात गंभीर होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया.
नवहीं गांव निवासी सुरेश राम की नवही पुलिया के पास फल की दुकान है. नीरज राम (18) गुरुवार को फल की दुकान पर मौजूद था. तभी मझवार गांव के दो युवक बाइक पर सवार होकर आए. बाइक सवार एक युवक ने असलहा निकालकर नीरज को लक्ष्य बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. नीरज ने भागकर अपनी जान बचानी चाही लेकिन उसे गोली लग गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार व मौके पर मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. ग्रामीणों को आता देख बाइक सवार असलहा लहराते हुए भाग निकले. फायरिंग में गोली नीरज के कमर में लगी है. वहीं, सूचना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.