चंदौली: योगी सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल शुक्रवार को चंदौली जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) के तहत जरी-जरदोजी के प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. शुभारंभ के मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि लोग कौशल विकास के तहत इन कामों को सीखें और इससे बेरोजगारी दूर किया सके.
- पत्रकारों द्वारा चिन्मयानंद मामले पर सवाल पूछे जाने पर मामले को कोर्ट पर छोड़ने को कहा.
- ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने राम मंदिर मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राम मंदिर जरूर बनेगा और जमस्थली पर ही बनेगा.
- कानून-व्यवस्था को लेकर ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि अब अपराधी या तो जेल में हैं या ऊपर जा रहे हैं.