उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया 'जरी-जरदोजी' प्रदर्शनी का शुभारंभ

योगी सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री और चंदौली जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) के तहत 'जरी-जरदोजी' के प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.

ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया जरी जरदोजी प्रदर्शनी का शुभारंभ.

By

Published : Sep 27, 2019, 11:17 PM IST

चंदौली: योगी सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल शुक्रवार को चंदौली जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) के तहत जरी-जरदोजी के प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. शुभारंभ के मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि लोग कौशल विकास के तहत इन कामों को सीखें और इससे बेरोजगारी दूर किया सके.

ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया जरी जरदोजी प्रदर्शनी का शुभारंभ.
ऊर्जा राज्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए दी प्रतिक्रिया
  • पत्रकारों द्वारा चिन्मयानंद मामले पर सवाल पूछे जाने पर मामले को कोर्ट पर छोड़ने को कहा.
  • ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने राम मंदिर मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राम मंदिर जरूर बनेगा और जमस्थली पर ही बनेगा.
  • कानून-व्यवस्था को लेकर ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि अब अपराधी या तो जेल में हैं या ऊपर जा रहे हैं.

बिजली की बढ़ी कीमतों पर बोले मंत्री
बिजली की बढ़ी कीमतों को लेकर ऊर्जा मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में बिजली आठ घण्टे मिलती थी और हमारी सरकार 24 घण्टे बिजली दे रही है. उस हिसाब से आंकड़ा निकाल लीजिए तो हमारी सरकार बिजली सस्ती ही दे रही है.

कानून-व्यवस्था एकदम ठीक है. अब अपराधी या तो जेल में है या ऊपर जा रहे हैं. हमारी सरकार 24 घण्टे बिजली दे रही है. उस हिसाब से आंकड़ा निकाल लीजिए तो हमारी सरकार बिजली सस्ती दे रही है.
-रामशंकर पटेल, ऊर्जा राज्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details