चन्दौलीःलॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों से पैदल आ रहे श्रमिकों के लिए प्रदेश सरकार ने बसों का इंतजाम किया है. श्रमिकों को इन बसों के माध्यम से यूपी-बिहार की सीमा तक पहुंचाया गया, लेकिन सीमा पर पहुंचते ही इन श्रमिकों का हाल बेहाल हो गया. दरअसल इन सभी को यहां से आगे जाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, जिसके कारण लॉकडाउन का भी जमकर उल्लंघन हो रहा है.
चन्दौलीः यूपी-बिहार बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों का बुरा हाल, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन - सोशल डिस्टेंसिंग
उत्तर प्रदेश के चन्दौली में कई श्रमिक विभिन्न साधनों से जिले से सटे बिहार बॉर्डर पर पहुंचे, लेकिन बिहार जाने के लिए इन्हें अभी तक कोई साधन मुहैया नहीं कराया गया. ऐसे में बॉर्डर पर सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हो रहा है.
यूपी बिहार बॉर्डर पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
उत्तर प्रदेश के औरैया से प्रवासी मजदूरों को लेकर यूपी रोडवेज की बसें जिले से सटे बिहार बॉर्डर पर पहुंची. वहीं पैदल और ट्रकों के माध्यम से भी लोग यहां पहुंचे हैं. हालांकि बिहार सरकार यहां से इन श्रमिकों को ले जाने की कवायद कर रही है, लेकिन इसके लिए श्रमिकों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है.
दिल्ली से एक हफ्ते का सफर तय कर यहां तक पहुंचे श्रमिक पिछले 3 दिनों से यहीं पर फंसे हुए हैं. इन लोगों को बिहार के पूर्णिया जाना है, लेकिन पूर्णिया जाने के लिए यहां से किसी भी तरह का साधन मुहैया नहीं हो पा रहा है. लोग बसों और ट्रेन के पास के लिए जबरदस्त भीड़ लगा रहे हैं, जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं.