उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ऑटो गड्ढे में पलटा, कई लोग घायल - ऑटो पलटने से कई लोग घायल

चंदौली में एक सड़क दुर्घटना में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

अनियंत्रित ऑटो गड्ढे में पलटा.
अनियंत्रित ऑटो गड्ढे में पलटा.

By

Published : Apr 1, 2021, 4:06 AM IST

चंदौलीः सैयदराजा थाना क्षेत्र के कांटा गांव के समीप देर रात्रि एक ऑटो अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया. उसमें सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

यह है पूरा मामला

दरअसल गोविद विश्वकर्मा अपने परिवार समेत कुछ दोस्तों के साथ मंगलवार को घूमने के लिए चकिया स्थित लतीफशाह बांध पर गए थे. वापसी में रात हो गई. कांटा साइफन के समीप टेंपो चालक ने पीछे से आ रही कार को पास देने के लिए जैसे ही ऑटो को बगल किया. उसका पिछला चक्का गड्ढे की ओर चला गया. जिसे ऑटो चालक ने नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन ऑटो 20 फीट गड्ढे में जा गिरा. हादसे में सैयदराजा निवासी चालक बच्चा (20), आदिल (18), बाबू (20), विक्की (28) गंभीर रूप से घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details