उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीडीयू जंक्शन पर चलती ट्रेन से गिरा यात्री, जानें कैसे बची जान

डीडीयू जंक्शन पर चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करते समय फिसला यात्री का पैर (Man fallen from moving train video). यात्री ट्रेन से फिसल कर प्लेटफॉर्म के नीचे गिर गया. एक के बाद एक सभी बोगियों निकल गयीं और किसी तरह इस शख्स की जान बच गयी.

डीडीयू जंक्शन पर चलती ट्रेन से गिरा यात्री वायरल वीडियो
डीडीयू जंक्शन पर चलती ट्रेन से गिरा यात्री वायरल वीडियो

By

Published : Dec 2, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 10:01 PM IST

चंदौली:जाको राखे साइयां मार सके न कोय. यह कहावत पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन का वीडियो (DDU Junction Viral Video) देखने पर चरितार्थ होती दिखाई दी. यहा एक यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में फिसल कर प्लेटफार्म से नीचे गिर गया. इस दौरान यात्री खुद को बचाने का प्रयास किया. वो प्लेटफॉर्म की तरफ सटकर लेट गया. इस दौरान एक के बाद एक आधा दर्जन बोगियां वहां से गुजर गईं. ट्रेन से गिरा यात्री को सर में चोट आई है.

डीडीयू जंक्शन पर चलती ट्रेन से गिरा यात्री

यात्री मुरारी सिंह परिवार के साथ पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दिल्ली से बिहार जा रहे थे. गुरुवार को ट्रेन डीडीयू जंक्शन पर पहुंची, तो वे सामान खरीदने के लिए प्लेटफार्म पर उतर गए. सामान लेने में देरी हुई और ट्रेन चल दी, तो जल्दबाजी में चढ़ने की कोशिश में नीचे गिर गए. यह देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. किसी तरह उन्होंने खुद को बचाया.

ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले- अब किसानों की मृत्यु के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर ही होगा अंतिम संस्कार



वहीं ट्रेन के रुकने पर आरपीएफ व अन्य स्थानीय लोगों ने मुरारी सिंह को बाहर निकाला. इस दौरान उनके सिर में चोट लग गई. वहीं सूचना के बाद आरपीएफ, जीआरपी कर्मियों समेत अन्य लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर हाल जाना. आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव सिंह के निर्देश पर घायल यात्री का इलाज कराने के बाद उन्हें घर भेजने की व्यवस्था की गई.

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: जानिए अमेठी की गौरीगंज विधानसभा सीट पर इस बार क्या बन सकता है चुनावी समीकरण ?

इस बाबत प्रभारी निरीक्षक जीआरपी ने बताया कि मुरारी सिंह चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गए. उनको सुरक्षकर्मी की मदद निकाला गया और उपचार के बाद घर भेज दिया गया. ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 2, 2021, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details