उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक दोस्तों संग मस्ती कर रहा था. अचानक पैर फिसलने के बाद वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

चंदौली में पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत
चंदौली में पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत

By

Published : Jul 29, 2020, 8:02 AM IST

चंदौली: मौसम सुुहाना होने के चलते प्रकृति की वादियों में घूमने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में दोस्तों संग पिकनिक मनाने पहुंचे युवक की लतीफशाह के गहरे कुंड में डूबने से मौत हो गई.

घटना मंगलवार की शाम की है, जब अभिषेक अपने दोस्तों के साथ पानी में मस्ती कर रहा था. अचानक गहरे कुंड में चला गया, जिसमें डूबने से उसकी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को कुंड से बाहर निकाला.

अलीनगर थाना क्षेत्र बसंतु की मड़ई निवासी अभिषेक यादव अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए लतीफशाह गया हुआ था. लतीफशाह डैम में मौज मस्ती के दौरान अचानक से पैर फिसल गया, जिससे वह कुंड में गिर गया. दोस्तों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को कुंड से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस शव को लेकर चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आई. यहां डॉक्टरों ने जांच की औपचारिकता पूरी करते हुए मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details