उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने आवास पर सुनी लोगों की समस्याएं

उत्तर प्रदेश के चन्दौली से बीजेपी सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय रविवार को वाराणसी स्थित अपने आवास पहुंचे. मंत्री के आने की खबर पाकर उनके आवास पर फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंच गए.

लोगों की समस्याएं सुनते डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय.

By

Published : Jul 21, 2019, 8:45 PM IST

चंदौली: बीजेपी सांसद और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार वाराणसी स्थित अपने आवास पहुंचे. महेंद्र नाथ पांडेय के आने की खबर पाकर फरियादी अपनी फरियाद लेकर उनके आवास पर पहुंच गए. सांसद ने सबकी समस्याएं सुनी और उनका समाधान का प्रयास किया.

महेंद्र नाथ पांडेय ने सुनी फरियादियों की समस्याएं.

समस्या सुनकर किया समाधान:

  • मोदी सरकार पार्ट 2 में मंत्री बनने के बाद चंदौली से सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय रविवार को अपने आवास पहुंचे.
  • केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने के लिए चंदौली लोकसभा क्षेत्र से लोग मौजूद थे.
  • मंत्री के आने की खबर पाकर लोग अपनी फरियाद लेकर उनके आवास पर पहुंच गए.
  • डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने सबकी समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने का प्रयास किया.
  • महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि जनता की सेवा करने के लिए ही मोदी जी और हम संकल्पित हैं.
  • हमें जनता दरबार में कहीं और जाना था, लेकिन सारे लोग हमारे घर पर आ गए हैं तो इनकी भी सुनना हमारा फर्ज है.

डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का संसदीय क्षेत्र चंदौली बनारस से लगभग 15 किलोमीटर दूर है. यहां से आए फरियादी ने कहा 'मंत्री जी शुरू से ही बहुत ही विनम्र हैं. जैसे ही हमें पता चला कि वह अपने आवास वाराणसी आए हैं, हम लोग यहां पर आ गए हैं. मंत्री जी ने एक-एक करके सब की बात सुनी और उसका निवारण भी किया'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details