केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने पाकिस्तान पीएम इमरान खान की तुलना सभासद से की - चंदौली समाचार
उत्तर प्रदेश के चंदौली में शनिवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यूएन में पीएम मोदी ने विश्व के नेता की तरह अपने विचार व्यक्त किए, जबकि इमरान खान ने एक सभासद की तरह भाषण दिया.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय.
चंदौली:केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय शनिवार को चन्दौली दौरे पर रहे. इस दौरान वह बरहुली हादसे के पीड़ित परिवार से मिले और हरसंभव मदद का भरोसा दिया. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने मोदी को विश्व का नेता बताया तो वहीं पाकिस्तान पीएम इमरान खान की तुलना वार्ड सभासद से की. दरअसल, शुक्रवार को यूएन में भारत और पाकिस्तान के दोनों समकक्षों ने अपने विचार व्यक्त किए, जिसकी तुलना विश्व भर में की जा रही है.
- शनिवार को केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेंन्द्र नाथ पांडेय चंदौली के दौरे पर रहे.
- इस दौरान यूएन में पीएम मोदी और इमरान खान के भाषण पर सांसद डॉ. महेंद्र पांडेय ने प्रतिक्रिया दी.
- उन्होंने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तुलना वार्ड सभासद से की.
- महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी ने विश्व के नेता की तरह भाषण दिया, जबकि इमरान खान ने सभासद की तरह भाषण दिया.