चंदौली : जिले के दौरे पर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने जिले में करीब 23 करोड़ की लागत के 138 कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. पत्रकारों से बात करते हुए महेंद्र नाथ पांडेय ने पाकिस्तान को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सुधर जाए नहीं तो उसका स्वरूप बिगड़ जाएगा.
एयर स्ट्राइक पर बोले महेंद्र नाथ पांडेय, कहा- पाक सुधर जाए नहीं तो उसका स्वरूप बिगड़ जाएगा - चंदौली न्यूज
चंदौली जिले के दौरे पर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर हुई एयर स्ट्राइक पर कहा कि पाकिस्तान सुधर जाए नहीं तो उसका स्वरूप बिगड़ जाएगा.
मीडिया से बात करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने पाकिस्तान के अंदर आतंकियों के अड्डे पर हुई एयर स्ट्राइक पर कहा कि सेना और सरकार के हौसले बुलंद हैं. हमारी सेना हर चुनौती का डटकर सामना करने के लिए तैयार है. सेना पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ये नए नेतृत्व का नया भारत है. पाकिस्तान को हर मोड़ पर मुंह की खानी पड़ेगी.
वहीं अखिलेश यादव के युद्ध नीति बनाकर लड़ने के बयान पर डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि सरकार इस मामले में सभी दलों को साथ लेकर चल रही है. हर मामले पर सर्वदलीय बैठक कर सभी से जानकारी साझा की जा रही है. यही नहीं देश-दुनिया के सभी राजदूतों और राजनयिक को भी इस बात की जानकारी दी जा रही है, लेकिन देश हित में अखिलेश यादव समेत सभी विपक्षी दलों के नेता जो भी मूल्यवान सुझाव देंगे उस पर सरकार ध्यान देगी.