उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैंडपंप से निकलने लगा केरोसिन जैसा द्रव्य, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ - हैंडपंप से निकलने लगा केरोसिन

चंदौली के जमसोती गांव में शुक्रवार को केरोसिन तेल जैसा द्रव्य निकलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. हैंडपंप से मिट्टी का तेल निकलने की सूचना से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

हैंडपंप से निकलने लगा केरोसिन
हैंडपंप से निकलने लगा केरोसिन

By

Published : May 29, 2021, 11:19 AM IST

चंदौली:जिले के नौगढ़ ब्लाक के जमसोती गांव में पुराने हैंडपंप से केरोसिन तेल जैसा द्रव्य निकलने से ग्रामीण हैरान हो गए. देखते ही देखते की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. आसपास के गांव के लोग इसे देखने के लिए इकट्ठा हो गए. लोग जमीन के भीतर खनिज तेल होने की संभावना व्यक्त करने लगे. मौके पर पहुंचे लेखपाल ने सेम्पल लेने के साथ ही आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी.

नौगढ़ के जमसोती गांव का मामला

दरअसल, लौवारी कला ग्राम पंचायत के जमसोती गांव में बने पशु चिकित्सालय के निकट महुआ बाबा आश्रम के पास रामविलास यादव का हैंडपंप है. शुक्रवार को उनके भाई कैलाश जब हैंडपंप से पानी लेने गए तो नीला पानी निकलने लगा. काफी देर तक चलाने के बाद भी यही स्थिति बनी रही. इसकी सूचना धीरे-धीरे दूसरे गांव के लोगों को भी मिली तो लोग देखने पहुंचे. जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने भी देखा तो केरोसिन ऑयल जैसा प्रतीत हो रहा था, और वह पानी के ऊपर तेल की तरह तैर रहा था.

मात्र एक ही हैंडपंप से निकल रहा पानी

इस बस्ती में लगभग 20 घरों में हैंडपंप लगे हुए हैं. लेकिन एक मात्र इस हैंडपंप से तेल युक्त पानी निकल रहा है. जिससे लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है. इस प्रकार की घटना क्षेत्र में पहले कभी भी घटित नहीं हुई है. सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंचे और उस पानी का सैंपल लिया. उन्होंने बताया कि पानी का सैंपल तहसीलदार नौगढ़ को दे दिया गया है. वहीं क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि वह खुद आश्चर्यचकित हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है. क्षेत्र में यह घटना लोगों के बीच कोतूहल का विषय बना हुआ है.

हैंडपंप से केरोसिन ऑयल जैसा द्रव्य निकलने की सूचना पर सैंपल ले लिया गया है. सैंपल की लैब टेस्टिंग के बाद वास्तविक वजह स्पष्ट होगी.

-डॉ. अतुल गुप्ता (लेखपाल)

ABOUT THE AUTHOR

...view details