चंदौली:जिले के नौगढ़ ब्लाक के जमसोती गांव में पुराने हैंडपंप से केरोसिन तेल जैसा द्रव्य निकलने से ग्रामीण हैरान हो गए. देखते ही देखते की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. आसपास के गांव के लोग इसे देखने के लिए इकट्ठा हो गए. लोग जमीन के भीतर खनिज तेल होने की संभावना व्यक्त करने लगे. मौके पर पहुंचे लेखपाल ने सेम्पल लेने के साथ ही आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी.
नौगढ़ के जमसोती गांव का मामला
दरअसल, लौवारी कला ग्राम पंचायत के जमसोती गांव में बने पशु चिकित्सालय के निकट महुआ बाबा आश्रम के पास रामविलास यादव का हैंडपंप है. शुक्रवार को उनके भाई कैलाश जब हैंडपंप से पानी लेने गए तो नीला पानी निकलने लगा. काफी देर तक चलाने के बाद भी यही स्थिति बनी रही. इसकी सूचना धीरे-धीरे दूसरे गांव के लोगों को भी मिली तो लोग देखने पहुंचे. जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने भी देखा तो केरोसिन ऑयल जैसा प्रतीत हो रहा था, और वह पानी के ऊपर तेल की तरह तैर रहा था.