उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से चलेंगी चुनिंदा पैसेंजर ट्रेन, जानें नियम व शर्तें...

लॉकडाउन के चलते जाम हो चुका रेलवे का पहिया एक बार फिर सरपट दौड़ने की तैयारी में है. इसके साथ ही मंगलवार से रेल यात्रियों की मंगल यात्रा भी शुरू हो जाएगी. भारतीय रेल की ओर से 15 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन एक साथ किया जा रहा है.

indian railway news
लॉकडाउन में चलेंगी पैसेंजर ट्रेन

By

Published : May 12, 2020, 12:28 PM IST

चन्दौली: लॉकडाउन के दौरान भारतीय रेल की ओर से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन एक साथ की जा रही है. ये सभी ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से स्पेशल ट्रेन के रूप में चलायी जाएंगी. जो पटना, डिब्रूगढ़, अगरतल्ला, हावड़ा, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरूवनंतपुरम, मड़गांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मूतवी को जोड़ेंगी.

इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल द्वारा राजेन्द्रनगर टर्मिनल से नई दिल्ली एवं वापसी के लिए प्रतिदिन एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. राजेन्द्रनगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 12 मई से तथा नई दिल्ली से राजेन्द्रनगर टर्मिनल के लिए दिनांक 13 मई 2020 से शुरु होगा.

राजेन्द्र नगर टर्मिनल से दिल्ली के लिए रोज एक स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 02309 राजेन्द्रनगर टर्मिनल नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन राजेन्द्रनगर टर्मिनल से प्रतिदिन 19.20 बजे खुलकर 19.40 बजे पटना जंक्शन, 22.12 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 00.11 बजे प्रयागराज जंक्शन, 02.15 बजे कानपुर स्टेशन रूकते हुए 07.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 02310 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 17.15 बजे प्रस्थान करेगी. यहां से यह गाड़ी 22.00 बजे कानपुर, 00.05 बजे प्रयागराज, 02.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय, 05.00 बजे पटना जंक्शन पर रूकते हुए 05.30 बजे राजेन्द्रनगर टर्मिनल पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 07 व वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 02 कोच लगेंगे.

इसके अलावा भारतीय रेल द्वारा चलायी जा रही 15 स्पेशल ट्रेनों में से हावड़ा, भुवनेश्वर, रांची आदि की ओर जाने वाली 05 ट्रेनों का भी ठहराव पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर दिया गया है. इनमें से धनबाद स्टेशन पर 1 ट्रेन, गया स्टेशन पर 2 ट्रेन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर 6 ट्रेन, दानापुर स्टेशन पर 1 ट्रेन, बरौनी जंक्शन पर 2 ट्रेन तथा पटना जंक्शन और पाटलिपुत्र स्टेशन पर क्रमशः 01-01 ट्रेन प्रतिदिन रुकेंगी.

स्पेशल ट्रेनें जो पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर रूकेंगी

1. नई दिल्ली-हावडा़ (धनबाद, गया, डीडीयू)
2. नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ (बरौनी, दानापुर, डीडीयू)
3. नई दिल्ली-रांची (डीडीयू)
4. नई दिल्ली-अगरतल्ला (बरौनी, पाटलिपुत्र, डीडीयू)
5. नई दिल्ली-भुवनेश्वर (गया, डीडीयू)

बंद रहेंगे टिकट काउंटर
इन सभी ट्रेनों में सोमवार 4 बजे से ही आरक्षण शुरू हो गया है. जो फिलहाल केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट और माबाईल एप पर ही उपलब्ध होगी. अधिकतम अग्रिम आरक्षण अवधि फिलहाल 7 दिन रखा गया है. रेलवे स्टेशनों पर स्थित टिकट बुकिंग काउंटर अभी बंद रहेंगे और बुकिंग काउंटर पर कोई भी टिकट जारी नहीं किया जाएगा.

यात्रा के दौरान फेस मास्क जरूरी
इस दौरान केवल कन्फर्म टिकट यात्री को ही रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी. यात्रियों को ट्रेन प्रस्थान करने के 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना अनिवार्य है. बिना फेस मास्क के यात्रा की अनुमति नहीं होगी. ट्रेन के प्रस्थान करने के पूर्व उन्हें अपनी स्क्रीनिंग भी करवानी होगी. स्क्रीनिंग के पश्चात् सिर्फ उन्हीं यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें कोविड-19 के संक्रमण का कोई लक्षण नहीं होगा.

ट्रेनों में होंगे सिर्फ वातानुकुलित कोच
इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सिर्फ वातानुकूलित कोच के साथ ही किया जाएगा. यहीं नहीं टिकट में कैटरिंग शुल्क शामिल नहीं है.कोरोना संक्रमण को देखते हुए खाने-पीने की सामग्री रेलवे की तरफ उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. हालांकि आईआरसीटीसी की तरफ से ट्रेन में पानी के बोतल, स्नैक्स व अन्य चीजों की व्यवस्था की जाएगी. वातानुकूलित कोचों में कंबल, तकिया, तौलिया आदि उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे.

तत्काल बुकिंग नहीं होगी मान्य
इन ट्रेनों के लिए करंट बुकिंग, तत्काल एवं प्रीमियम तत्काल बुकिंग नहीं होगे. ट्रेन के प्रस्थान समय से 24 घंटे पूर्व 50 प्रतिशत राशि की कटौती के साथ टिकट ऑनलाइन कैंसिल कराया जा सकता है. स्टेशन पहुंचने के लिए यात्री अपने निजी वाहनों का उपयोग कर सकेंगे. स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details