चन्दौली: लॉकडाउन के दौरान भारतीय रेल की ओर से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन एक साथ की जा रही है. ये सभी ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से स्पेशल ट्रेन के रूप में चलायी जाएंगी. जो पटना, डिब्रूगढ़, अगरतल्ला, हावड़ा, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरूवनंतपुरम, मड़गांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मूतवी को जोड़ेंगी.
इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल द्वारा राजेन्द्रनगर टर्मिनल से नई दिल्ली एवं वापसी के लिए प्रतिदिन एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. राजेन्द्रनगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 12 मई से तथा नई दिल्ली से राजेन्द्रनगर टर्मिनल के लिए दिनांक 13 मई 2020 से शुरु होगा.
राजेन्द्र नगर टर्मिनल से दिल्ली के लिए रोज एक स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 02309 राजेन्द्रनगर टर्मिनल नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन राजेन्द्रनगर टर्मिनल से प्रतिदिन 19.20 बजे खुलकर 19.40 बजे पटना जंक्शन, 22.12 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 00.11 बजे प्रयागराज जंक्शन, 02.15 बजे कानपुर स्टेशन रूकते हुए 07.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 02310 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 17.15 बजे प्रस्थान करेगी. यहां से यह गाड़ी 22.00 बजे कानपुर, 00.05 बजे प्रयागराज, 02.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय, 05.00 बजे पटना जंक्शन पर रूकते हुए 05.30 बजे राजेन्द्रनगर टर्मिनल पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 07 व वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 02 कोच लगेंगे.
इसके अलावा भारतीय रेल द्वारा चलायी जा रही 15 स्पेशल ट्रेनों में से हावड़ा, भुवनेश्वर, रांची आदि की ओर जाने वाली 05 ट्रेनों का भी ठहराव पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर दिया गया है. इनमें से धनबाद स्टेशन पर 1 ट्रेन, गया स्टेशन पर 2 ट्रेन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर 6 ट्रेन, दानापुर स्टेशन पर 1 ट्रेन, बरौनी जंक्शन पर 2 ट्रेन तथा पटना जंक्शन और पाटलिपुत्र स्टेशन पर क्रमशः 01-01 ट्रेन प्रतिदिन रुकेंगी.
स्पेशल ट्रेनें जो पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर रूकेंगी
1. नई दिल्ली-हावडा़ (धनबाद, गया, डीडीयू)
2. नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ (बरौनी, दानापुर, डीडीयू)
3. नई दिल्ली-रांची (डीडीयू)
4. नई दिल्ली-अगरतल्ला (बरौनी, पाटलिपुत्र, डीडीयू)
5. नई दिल्ली-भुवनेश्वर (गया, डीडीयू)