चंदौली : सदर कोतवाली में बुधवार को एक अजब मामला सामने आया. एक वृद्ध महिला का पालतू कुत्ता खो गया. अपने कुत्ते की तलाश के लिए वृद्ध मालकिन ने पुलिस से संपर्क साधा. महिला कुत्ते की तलाश में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती थी, इसलिए उसने पोस्टर भी जारी करवा दिया.
कुत्ते को खोजकर लाने वाले को इनाम का भी ऐलान :टहलने के दौरान विकास भवन के समीप से वृद्ध महिला शांति देवी का पालतू लेब्राडोर कुत्ता लापता हुआ. काफी तलाश के बाद भी कुत्ता नहीं मिला. इसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस से गुहार लगाई कि कुत्ता खोजने में उसकी मदद की जाए. पुलिस ने पूरी कोशिश का भरोसा दिया लेकिन महिला ने अपने स्तर से तलाश जारी रखी. महिला आसपास कुत्ते को खोजती रही. उसने कुत्ते का मिसिंग पोस्टर जारी करवाया और खोजकर लाने वाले को उचित इनाम देने का भी ऐलान कर दिया.